IPO तो बहुत खरीदे, इस NFO में पैसे लगाकर देखो, लांग टर्म में दे सकता है बंपर रिटर्न

Must Read

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में हर सप्‍ताह कई आईपीओ आते हैं और लोग इसमें पैसे लगाने के लिए भी आतुर रहते हैं. इसी तरह, म्‍यूचुअल फंड के बाजार में भी लगातार नए-नए फंड आते रहते हैं जिन्‍हें न्‍यू फंड ऑफर (NFO) कहते हैं. आईपीओ की तरह ही एनएफओ भी पहली बार लिस्‍ट होने के लिए उतारे जाते हैं और इसमें भी शुरुआत में पैसे लगाने वालों को काफी फायदा होता है. ऐसा ही एक एनएफओ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने उतारा है, जिसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड नाम दिया है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का यह एनएफओ न्यूनतम अस्थिरता थीम का पालन करने वाली ओपन एंडेड इक्विटी योजना है. इसका उद्देश्य स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई की तुलना में पोर्टफोलियो की अस्थिरता को कम करते हुए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश कर लंबे समय में पूंजी में वृद्धि हासिल करना है. यह नई स्कीम निवेश के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जिसमें एसेट का चयन और पोर्टफोलियो निर्माण के लिए कम अस्थिरता रणनीति का उपयोग किया जाता है. यह एनएफओ 18 नवंबर से खुला है और दो दिसंबर को बंद होगा.

इसमें जोखिम भी कमआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन ने कहा, हमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड को पेश करते हुए खुशी हो रही है. शेयर बाजारों के उच्च मूल्यांकन के बीच कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को प्राथमिकता देकर इस योजना की शुरुआत हमारे रक्षात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है. भारत के अनुकूल संरचनात्मक और मैक्रोइकनॉमिक दृष्टिकोण का लाभ उठाने की दिशा में भी काम करती है.

बड़ी कंपनियों में ज्‍यादा निवेशICICI प्रूडेंशियल मिनिमम वेरिएंस फंड की निवेश रणनीति बड़े कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनियों (लार्ज-कैप स्टॉक्स) पर केंद्रित है, जिसमें कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स को अधिक वेटेज दिया जाता है. यह गहन विश्लेषण, वेट मैनेजमेंट और दृष्टिकोण-आधारित निवेश का उपयोग करके एक विविधीकृत पोर्टफोलियो तैयार करता है जो अस्थिरता को कम करने पर ध्यान केंद्रित करता है.

लांग टर्म में जबरदस्‍त रिटर्नयह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबे समय में पूंजी में अच्छी वृद्धि चाहते हैं. जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बाजार की उच्च अस्थिरता को लेकर चिंतित हैं, जो अच्छी कॉर्पोरेट गवर्नेंस और उच्च नकदी प्रवाह वाली लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. अर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि जब बाजार में कम उतार-चढ़ाव रहा है तब निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई ने 18.1 फीसदी चक्रवृद्धि दर से निवेशकों को रिटर्न दिया है. इसी तरह, निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई सूचकांक ने 16.9 फीसदी सीएजीआर और निफ्टी 100 टीआरआई ने 15 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. निफ्टी 50 टीआरआई ने भी करीब 15 फीसदी सीएजीआर की दर से मुनाफा कराया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, IPO, Mutual fundFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 09:07 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -