Last Updated:May 11, 2025, 17:58 ISTरवि के दादा ने 1990 में MRF के 20,000 शेयर खरीदे थे, जो अब 130 करोड़ रुपये के हो गए हैं. कंपाउंडिंग की शक्ति ने रवि को करोड़पति बना दिया. समय और कंपाउंडिंग का संयोजन अद्भुत होता है.हाइलाइट्सरवि के दादा ने 1990 में MRF के 20,000 शेयर खरीदे थे.कंपाउंडिंग की शक्ति से रवि को 130 करोड़ रुपये मिले.समय और कंपाउंडिंग का संयोजन अद्भुत होता है.नई दिल्ली. बचत करना अच्छा है लेकिन सिर्फ बचत ही करना सही नहीं है. बचत से पैसा बच तो जाता है लेकिन आपको भविष्य के लिए आर्थिक रूप से सशक्त नहीं कर पाता है. वहीं, जब पैसे से पैसा बनता है तो उससे आपका इकोनॉमिक फ्यूचर भी सुरक्षित हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि पैसे को ऐसी जगह लगाया जाए जहां से आपको एक अच्छा अमाउंट हर साल रिटर्न के तौर पर मिलता रहे. लेकिन पैसा सिर्फ रिटर्न से ही नहीं बनता, इसमें एक और बड़ा फैक्टर काम करता है. वह फैक्टर है कंपाउंडिग.
इसी कंपाउंडिंग की वजह से दिल्ली के शख्स के पास अचानक 130 करोड़ रुपये आ गए. हालांकि, इतने पैसा अचानक उनके पास आ गए, ऐसा बोलना अतिशयोक्ति होगी लेकिन उन्हें इसके बारे में पता अचानक ही चला था. यह कहानी है दिल्ली के रवि की. रवि के दादा 2006 से ही लकवाग्रस्त हो गए थे लेकिन रवि की देखभाल से वो 2016 तक काफी हद तक ठीक हो गए. उन्होंने रवि को एक गिफ्ट दिया. यह गिफ्ट था दादाजी द्वारा दी गई शेयर की कुछ रसीदें. वह जानना चाहता था कि अब उनके साथ क्या किया जाए. इसी सवाल का जवाब पाने के लिए रवि ने जी बिजनेस के एक प्री-मार्केट शो में कॉल किया. उसके बाद जो हुआ वह एक बेहद रोमांचक कहानी बन गई.
20,000 शेयर
रवि के दादा ने 1990 में एक कंपनी के 20,000 शेयर खरीदे थे. लेकिन ये शेयर कागज पर थे और दुनिया अब डिजिटल हो चुकी है. यानी अब स्टॉक्स डीमैट अकाउंट में आते हैं. रवि ने शो पर कॉल करके पूछा कि वो इन शेयरों को कैसे बेच सकता है. बातचीत आगे बढ़ी तो रवि ने कंपनी का नाम बताया. कंपनी था मद्रास रबर फैक्ट्री या MRF.
130 करोड़ रुपये के शेयर
स्टूडियो में कुछ पल का सन्नाटा छा गया. फिर एक्सपर्ट्स ने रवि को बताया कि अगर वो चाहे, तो इन पुराने पेपर शेयरों को अब भी डीमैट में बदला जा सकता है. लेकिन असली चौंकाने वाली बात तो तब सामने आई जब एंकर ने बताया कि इन 20,000 शेयरों की आज की कीमत कितनी ₹130 करोड़ है! पहले एंकर्स स्तब्ध हुए और रकम जानकर अब रवि चुप हो गया. रवि को भी कंपाउंडिंग ने ही करोड़पति बना दिया था.
इस जादू का नाम है कंपाउंडिंग
कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज — वो शक्ति जो आपकी पूंजी को धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ाती रहती है. सोचिए, अगर आप ₹10,000 बैंक में रखते हैं जिस पर 10% सालाना ब्याज मिलता है, तो पहले साल में आपको ₹1,000 ब्याज मिलेगा — कुल ₹11,000. दूसरे साल आपको इस पूरे ₹11,000 पर 10% मिलेगा यानी ₹1,100. अब कुल ₹12,100. यहीं से असली खेल शुरू होता है. हर साल ब्याज पुराने ब्याज पर भी बनता है और धीरे-धीरे यही राशि एक बड़े पहाड़ की तरह बढ़ने लगती है.
दें समय
असल जादू तब होता है जब कंपाउंडिंग के साथ आप समय को मिला देते हैं. यही वो कॉम्बिनेशन है जो किसी को ₹130 करोड़ दिला सकता है. इसी कंपाउंडिंग की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा निवेशक वॉरेन बफे वहां तक पहुंच पाया था जहां आज वो हैं. आपको बता दें कि वॉरेन बफे ने भी इसी तरह अपनी संपत्ति जमा की थी. बफे की 96 फीसदी दौलत 65 साल की उम्र के बाद आई थी. कंपाउंडिंग धीमी होती है, लेकिन इसका असर विस्फोटक होता है — बशर्ते आप धैर्य रखें और समय को साथ चलने दें.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकंपाउंडिंग की ताकत ने एक मामूली शख्स को बना दिया 130 करोड़ का मालिक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News