रिटायर होने के बाद मदर डेयरी के साथ करें ये काम, लगेंगे बस ₹2 लाख, फिर बनेगा बस मुनाफा ही मुनाफा!

Must Read

हाइलाइट्ससफल स्टोर के लिए रेंट आपको नहीं देना होगा.स्टोर चलाने के लिए आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है.सफल के दिल्ली-एनसीआर में 400 स्टोर्स हैं.नई दिल्ली. अगर आप सेना से रिटायर हैं और खाली समय बिताने की जगह कुछ काम करना चाहते हैं. वह भी ऐसा काम जहां आपको बहुत ज्यादा शारीरिक परिश्रम न करना पड़े, ना ही उसमें ज्यादा पैसे निवेश न करने पड़े. हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जो आपको ये सारी सुविधाएं देगा. साथ ही आपका मुनाफा भी अच्छा कराएगा. इसमें आपको अपनी ओर से बहुत कम पैसा लगाने की जरूरत है. हम बात कर रहे हैं मदर डेयरी के अंतर्गत आने वाले स्टोर के बिजनेस की.

सफल स्टोर खोलने के लिए आपको मदर डेयरी और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के पास आवेदन जमा करना होता है. इसके अलावा भी कुछ औपचारिकताए हैं जिसे पूरा करने के बाद आप सफल स्टोर खोल सकते हैं. इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे. सफल स्टोर की शुरुआत मदर डेयरी (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की इकाई) ने 1988 में की थी. सफल के आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 400 स्टोर्स हैं. इसके अलावा बेंगलुरु में भी इसके करीब 23 रिटेल स्टोर हैं. सफल स्टोर को मुख्य रूप से सेना से सेवानिवृत्त लोगों द्वारा चलाया जाता है.

कैसे खोल सकते हैं सफल स्टोर?1. सबसे पहले आपको आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन के सामने आवेदन करना होगा.2. इसके बाद आपको सफल और एडब्ल्यूपीओ द्वारा आयोजित जॉइंट इंटरव्यू में बैठना होगा.3. आपको कम-से-कम 2 लाख रुपये जमा करने होंगे. इसमें से 1 लाख रुपये रिफंडेबल होता है. जबकि 1 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए होते हैं.4. आपको 2 सरकारी अधिकारी गारंटर के तौर पर चाहिए होंगे.5. आपको अलॉट हुए सफल स्टोर के परिचालन संबंधी ट्रेनिंग सफल द्वारा ही दी जाएगी.

कितना किरायाआपको इस आउटलेट का किराया, यूटिलिटी बिल और मेंटेनेंस नहीं देना होगा. सफल इन सब खर्चों को वहन करेगा. सफल व्यवसाय को सुचारू बनाने के लिए डिस्प्ले रैक, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, डीप फ्रीजर, वीएसआई कूलर, प्रचार सामग्री सहित उपयोगिताओं से सुसज्जित आउटलेट और सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे प्रदान करता है. इसका एग्रीमेंट 2 साल का होगा. इसके बाद रिन्यूअल इस बात पर निर्भर करेगा कि इन 2 सालों में स्टोर का प्रदर्शन कैसा रहा है.
Tags: Business ideasFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 13:03 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -