1 दिन में 5000% का रिटर्न! वो भी गारंटी के साथ, लेकिन सबको नहीं मिलेगा मौका

Must Read

Last Updated:June 01, 2025, 10:59 ISTBOSCH Ltd. ने 2024-25 के लिए ₹512 प्रति शेयर का डिविडेंड प्रस्तावित किया है, जो 5120% रिटर्न है. 29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी और AGM में मंजूरी के बाद 18 अगस्त 2025 को भुगतान होगा.29 जुलाई को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है. हाइलाइट्सBOSCH ने 2024-25 के लिए ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड प्रस्तावित किया.29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट होगी, AGM में मंजूरी के बाद भुगतान होगा.BOSCH का यह अब तक का सबसे ऊंचा डिविडेंड है.नई दिल्ली. भारतीय ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी BOSCH Ltd. ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर ₹512 का अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जो 5120% डिविडेंड रिटर्न के बराबर है. यह BOSCH के इतिहास का सबसे ऊंचा डिविडेंड है और इससे निवेशकों के बीच कंपनी की कमिटमेंट और फाइनेंशियल मजबूती का स्पष्ट संकेत मिलता है.

BOSCH ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि 29 जुलाई 2025 को कंपनी के रिकॉर्ड में जिन शेयरधारकों का नाम होगा, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. यह तारीख AGM में ई-वोटिंग की पात्रता तय करने के लिए भी महत्वपूर्ण है. यदि कंपनी की 73वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो ₹512 प्रति शेयर का डिविडेंड 18 अगस्त 2025 या उसके बाद पात्र निवेशकों को भेजा जाएगा.

कितना मिलेगा फायदा?

यदि कोई निवेशक BOSCH के 100 शेयर होल्ड करता है, तो उसे कुल ₹51,200 का डिविडेंड मिलेगा. इतना मोटा रिटर्न भारतीय शेयर बाजार में बहुत कम कंपनियां देती हैं. यह एलान BOSCH को निवेशकों के बीच एक ‘हाई डिविडेंड पेंइंग स्टॉक’ के रूप में और भी मजबूत करता है. हालांकि, यह शेयर भी कोई सस्ता नहीं है. एनएसई पर इसकी मौजूदा कीमत 31,385 रुपये है. यह शुक्रवार को 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

BOSCH Ltd. क्या करती है?

BOSCH Ltd. ऑटोमोबाइल सेक्टर में पुर्जों और उपकरणों की सप्लाई करने वाली एक अग्रणी कंपनी है. यह जर्मनी की ग्लोबल कंपनी Bosch Group का हिस्सा है. भारत में कंपनी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के अलावा इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट, कंज़्यूमर गुड्स और एनर्जी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी काम करती है. कंपनी अपने इनोवेशन और क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है और भारत के ऑटो सेक्टर में इसकी गिनती सबसे भरोसेमंद नामों में होती है.

निवेशकों के लिए क्या करें?

शेयर चेक करें: सुनिश्चित करें कि आपके पास के शेयर डिमैट फॉर्म में हैं और रिकॉर्ड डेट (29 जुलाई 2025) से पहले कंपनी के रजिस्टर में दर्ज हैं.

AGM में भाग लें: AGM में हिस्सा लेकर डिविडेंड की मंजूरी सहित अन्य प्रस्तावों पर वोट करें.

अपडेट्स पर नजर रखें: कंपनी की वेबसाइट और स्टॉक एक्सचेंज पर AGM और डिविडेंड से जुड़े अपडेट्स को समय-समय पर चेक करते रहें.

मार्केट में क्या असर दिखेगा?

इतने बड़े डिविडेंड एलान से BOSCH के शेयरों में आने वाले दिनों में खरीदारी तेज हो सकती है. खासकर लॉन्ग टर्म निवेशक, जो डिविडेंड इनकम पर फोकस करते हैं, उनके लिए यह स्टॉक एक मजबूत दावेदार बन सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness1 दिन में 5000% का रिटर्न! वो भी गारंटी के साथ, लेकिन सबको नहीं मिलेगा मौका

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -