हाइलाइट्सभारती हेक्साकॉम आईपीओ का प्राइस बैंड 542-570 रुपये है. इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को हो सकता है.स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को हो सकती है.Bharti Hexacom IPO : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी Bharti Hexacom के आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी दिन है. शुरू के दो दिनों में इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ खुलने के दूसरे दिन गुरुवार को इसे 1.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. ग्रे मार्केट में भी भारती हैक्साकॉम आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से लगभग 1,924 करोड़ रुपये जुटाए थे.
भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 अप्रैल को खुला था. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फार सेल (OFS) है. आईपीओ में 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जा रही है. भारती एयरटेल के पास भारती हेक्साकॉम की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 30 फीसदी हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है. आईपीओ के बाद टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया की भारती हेक्साकॉम में हिस्सेदारी 15 फीसदी कम हो जाएगी. चूंकि यह एक ओएफएस है तो भारती हेक्साकॉम को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए पैसे भारती हेक्साकॉम आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर ने खूब दिलचस्पी दिखाई है. रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित भाग 1.15 गुना दो दिन में भर गया. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 1.71 गुना बोलियां मिलीं. वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB) के हिस्से को 82 प्रतिशत आवेदन मिले.
542-570 रुपये है प्राइस बैंडकंपनी ने अपने ₹4,275 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 26 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को इस आईपीओ में न्यूनतम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा. भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को हो सकता है. वहीं, स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल को हो सकती है.
क्या है GMP?ग्रे मार्केट में भारती हेक्साकॉम का शेयर प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉच के अनुसार, यह 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा. इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 11 फीसदी प्रीमियम के साथ 630 रुपये पर हो सकती है.
Tags: Money Making Tips, Stock market, IPOFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 12:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News