Agency:News18HindiLast Updated:February 17, 2025, 19:59 ISTभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने आपकी जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की ओर बढ़ रहे हैं. अब कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती…और पढ़ेंनई दिल्ली. हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 साल के बाद पहली बार रेपो रेट में कटौती की. आरबीआई ने 5 साल बाद ब्याज दर को 6.50 फीसदी से 25 बेसिक प्वाइंट्स कम करके 6.25 फीसदी करने का फैसला लिया. रेपो रेट वह बेंचमार्क दर होती है जिस पर आरबीआई कॉमर्शियल बैंकों को पैसा उधार देता है. रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की ओर बढ़ रहे हैं.
आरबीआई के ऐलान के बाद आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को घटाने की घोषणा की जबकि डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने एफडी पर ब्याज दरों में कमी की है. अब प्राइवेट सेक्टर के एक बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर को 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी कम कर दिया है. नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं.
ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती5 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस अकाउंट वाले सेविंग अकाउंट पर बैंक 3 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगा. इस पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक ने 5 लाख रुपये से ज्यादा और 50 लाख रुपये तक की डेली बैलेंस पर ब्याज दरों को 3.50 फीसदी से घटाकर 3 फीसी कर दिया है. बैंक ने 50 लाख रुपये से ज्यादा के बैलैंस के लिए सेविंग अकाउंट की ब्याज दर को भी 4 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी कर दिया है.
RBL बैंक ने ब्याज दरें घटाईआरबीएल बैंक ने छोटे बैलेंस वाले खातों पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. बैंक की नई ब्याज दरें 15 फरवरी, 2025 से लागू हो चुकी हैं.
DCB बैंक ने ब्याज दर में की कटौतीडीसीबी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 0.65 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक की नई दरें 14 फरवरी, 2025 से लागू हो गई हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 19:59 ISThomebusinessरेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों का एक्शन शुरू, अब इस बैंक ने घटाई ब्याज दरें
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News