Last Updated:February 18, 2025, 16:16 IST5000 रुपये की मासिक एसआईपी 30 साल में 83,11,991 रुपये बनाती है जबकि 15000 रुपये की एसआईपी 10 साल में 28,42,066 रुपये ही देती है. लंबे समय तक छोटी एसआईपी ज्यादा फायदेमंद होती है.यहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न.हाइलाइट्स5000 की मासिक एसआईपी 30 साल में 83,11,991 रुपये बनाती है.15000 की एसआईपी 10 साल में 28,42,066 रुपये ही देती है.लंबे समय तक छोटी एसआईपी ज्यादा फायदेमंद होती है.नई दिल्ली. ‘पैसे का क्या है? आज है कल नहीं’, ‘पैसा तो हाथ की मैल है’, इस तरह की बातें आपने काफी सुनी होंगी. इन मुहावरों में भले ही पैसों के महत्व को कम कर के तौला गया हो लेकिन यह सब जानते हैं कि इस दुनिया में अगर कोई एक ऐसी कोई चीज जिसकी अहमियत को नकारा नहीं सकता तो वो पैसा ही है. इसलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है कि केवल आज के लिए नहीं भविष्य के लिए भी पैसा बनाया जाए. क्योंकि महंगाई आपकी बचत को कब चबा जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा.
एक वेतनभोगी के पास पैसा बनाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है निवेश. इक्विटी से जुड़े म्यूचुअल फंड्स इस मामले में काफी आगे माने जाते हैं. ये सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाले होते हैं. आप हर महीने एक तय अमाउंट एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में डालते हैं और फिर समय के साथ ये कंपाउंड होते हुए यह एक बड़ा अमाउंट बन जाता है. लेकिन कौन सी एसआईपी ज्यादा पैसा बनाकर देती है. लंबे समय तक चलने वाली कम अमाउंट की एसआईपी या कम समय तक चलने वाली ज्यादा अमाउंट की एसआईपी? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे. हम देखेंगे कि 5000 की एसआईपी 30 साल में ज्यादा पैसा बनाती है या 10 साल में 15000 की एसआईपी अधिक रिटर्न देती है. यहां हम दोनों का औसत सालाना रिटर्न 8.5 परसेंट मानेंगे.
5000 की एसआईपीअगर आप 5000 रुपये की मासिक एसआईपी 30 साल तक करते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि 18,00,000 रुपये हो जाएगी. इस पर अनुमानित रिटर्न 65,11,991 रुपये होगा. जमा और रिटर्न मिलाकर आपके पास एसआईपी से जुटाई गई कुल रकम 83,11,991 रुपये हो जाएगी.
15000 की एसआईपीयहां भी आपका इन्वेस्टेड अमाउंट 18,00,000 रुपये ही होगा. लेकिन आपका रिटर्न गिरकर 10,42,066 रुपये रह जाएगा. यानी आपके द्वारा जुटाई गई कुल रकम 28,42,066 रुपये हो जाएगी. आप देख सकते हैं. 30 साल तक चलाई गई 5000 रुपये की एसआईपी आपको 65 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा दे रही है जबकि 15000 की एसआईपी जो सिर्फ 10 साल चली है वो आपको लगभग 10 लाख रुपये का ही रिटर्न दे पा रही है. अगर आप 10 साल वाली एसआईपी को डबल यानी 30000 रुपये भी कर देते हैं तो भी यह 5000 रुपये की एसआईपी 30 साल में मात नहीं दे पाएगी. 30000 एसआईपी में आपके द्वारा जुटाई गई रकम करीब 57 लाख रुपये ही होगी. इसलिए जरूरी है कि एसआईपी को किसी निवेश सलाहकार के परामर्श के साथ जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 16:12 ISThomebusinessछोटी एसआईपी लंबा टाइम या बड़ी एसआईपी थोड़ा टाइम, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News