ममता कुलकर्णी के पास कितनी प्रॉपर्टी, क्या पैसे देकर बनीं महामंडलेश्वर? जानें 90 के दशक की इस बोल्ड एक्ट्रेस की नेटवर्थ

0
13
ममता कुलकर्णी के पास कितनी प्रॉपर्टी, क्या पैसे देकर बनीं महामंडलेश्वर? जानें 90 के दशक की इस बोल्ड एक्ट्रेस की नेटवर्थ

Agency:News18HindiLast Updated:February 02, 2025, 18:33 ISTMamta Kulkarni Net Worth: करण अर्जुन, क्रांतिवीर, तिरंगा, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करोड़ों …और पढ़ेंकरोड़ों की संपत्ति, मुंबई में 3 अपार्टमेंट… हाइलाइट्सममता कुलकर्णी की संपत्ति 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है.ममता ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने से इनकार किया.ममता के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं, उन्हें उधार लेना पड़ा.Mamta Kulkarni Net Worth: 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वह साध्वी बनी थीं.  हैं. हालांकि अब उन्हें किन्नर अखाड़े से निकाल दिया गया है. एक्ट्रेस को दिया गया महामंडलेश्वर का पद भी वापस ले लिया गया है. इसके पीछे की वजह एक्सट्रेस का सिनेमा से पुराना नाता और उनका कथित क्रिमिनल हिस्ट्री बताया गया है. यहां तक कहा जा रहा है कि महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता ने 10 करोड़ रुपये दिए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता कुलकर्णी की कुल संपत्ति लगभग 10 मिलियन डॉलर (85 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. हालांकि, करण अर्जुन, क्रांतिवीर, तिरंगा, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी ममता कुलकर्णी ने एक टीवी शो में अपनी संपत्ति समेत कई खुलासे किए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी से इनकार किया है. ममता ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये की रकम दी है.

गुरु दक्षिणा देने के लिए ममता कुलकर्णी को उधार लेने पड़ गए 2 लाखइस सवाल के जवाब कि क्या उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि 10 करोड़ क्या उनके पास तो 1 करोड़ रुपए भी नहीं हैं. ममता ने कहा, “मेरे बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं. जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया तब मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े. मेरे 3 अपार्टमेंट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, उनमें दीमक लग गए, क्योंकि पिछले 23 सालों से उन्हें खोला ही नहीं गया है. जिस वित्तीय संकट से मैं गुजर रही हूं उसे शब्दों में नहीं बयां कर सकती.”

24 जनवरी को बनीं थी महामंडलेश्वरबता दें कि 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में ममता कुलकर्णी सहित छह नए महामंडलेश्वरों का पट्टाभिषेक किया गया था. ममता कुलकर्णी को नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 02, 2025, 18:33 ISThomebusinessममता कुलकर्णी के पास कितनी प्रॉपर्टी, क्या पैसे देकर बनीं महामंडलेश्वर? जानें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here