Last Updated:March 09, 2025, 22:02 ISTGovt investment scheme: महिला सम्मान बचत पत्र योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. इसमें 7.5% ब्याज दर के साथ 1000 से 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.प्रतीकात्कम तस्वीरमहिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. इन्हीं में से एक अनोखी योजना है महिला सम्मान बचत पत्र. यह योजना 1 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी और यह 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सरकार इसे जारी रखेगी या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. इसलिए, यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो जल्द से जल्द इसमें निवेश करना बेहतर होगा.
कम राशि में बेहतर बचत का मौकाइस योजना के तहत कोई भी महिला मात्र 1000 रुपये से खाता खोल सकती है और अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती है. यह निवेश केवल दो वर्षों के लिए होगा, जिससे महिलाओं को लंबे समय तक पैसे फंसाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खास बात यह है कि इसमें 7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दी जा रही है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है.
बिना किसी जोखिम के सुरक्षित निवेशयह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा गारंटीड है, जिसका मतलब है कि इसमें कोई जोखिम नहीं है. महिलाएं अपनी बचत को सुरक्षित तरीके से बढ़ा सकती हैं. साथ ही, इस योजना में कोई टीडीएस (TDS) कटौती नहीं होगी, हालांकि धारा 80सी के तहत कर छूट नहीं मिलेगी.
कौन खोल सकता है यह खाता?इस योजना के तहत भारत की कोई भी महिला खाता खोल सकती है. यदि कोई महिला 18 वर्ष से कम उम्र की है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक उसके नाम पर खाता खोल सकते हैं. एक महिला एक से अधिक खाते भी खोल सकती है, लेकिन प्रत्येक खाते के बीच कम से कम 3 महीने का अंतर होना जरूरी है.
कहां और कैसे खोलें खाता?खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर या बैंक में जाना होगा. आवेदन पत्र भरते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे. साथ ही, नामांकन और घोषणा पत्र से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी. आवेदन पत्र किसी भी डाकघर या बैंक में आसानी से उपलब्ध है.
मात्र 2 साल में अच्छा रिटर्नअगर आप इस योजना में 2 लाख रुपये का निवेश करती हैं, तो दो साल बाद आपको कुल 2.32 लाख रुपये मिलेंगे. यह गणना 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर की गई है. यदि भविष्य में ब्याज दर में कोई बदलाव होता है, तो आपको मिलने वाली राशि में भी परिवर्तन हो सकता है.
First Published :March 09, 2025, 22:02 ISThomebusinessछोटी बचत में बड़ा फायदा! इस योजना में निवेश कर महिलाओं को मिलेगा तगड़ा मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News