लखनऊ से गुजरात, राजस्‍थान और बिहार जाने वाले ध्‍यान दें, ट्रेनें देर से चलेंगी

Must Read

लखनऊ. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव होगा. यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और माल ढुलाई को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है. इस निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे पर चलने वाली कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी.

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यात्रियों से अनुरोध है कि परेशानी से बचने के लिए टाइम टेबल के अनुसार घर से निकलें.

इन ट्रेनों केसमय में बदलाव 

थावे-साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19410): यह ट्रेन 26 जुलाई 2025 और 2 अगस्त 2025 को थावे से चलेगी। यह पूर्वोत्तर रेलवे पर 1 घंटे की देरी से चलेगी.

साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19401): यह ट्रेन 28 जुलाई 2025 को साबरमती से चलेगी। यह उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर 50-50 मिनट की देरी से चलेगी.

जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19715): यह ट्रेन 29 जुलाई 2025 और 1 अगस्त 2025 को जयपुर से चलेगी. यह पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे पर 50-50 मिनट की देरी से चलेगी.

साबरमती-थावे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19409): यह ट्रेन 31 जुलाई 2025 को साबरमती से चलेगी.यह पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे पर 50-50 मिनट की देरी से चलेगी.

मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269): यह ट्रेन 31 जुलाई 2025 को मुजफ्फरपुर से चलेगी. यह पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 मिनट और उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 15 मिनट की देरी से चलेगी.

गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल माल ढुलाई को तेज और सुगम बनाएगा, जिससे क्षेत्र में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपने सफर की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें. इस नई सुविधा से माल परिवहन और यात्रा दोनों में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र का विकास होगा.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -