₹20 में खरीदें, ₹300 तक का मुनाफा कमाएं! ये बिजनेस तो किसी को भी मालामाल कर दे

Must Read

Agency:Local18Last Updated:January 30, 2025, 16:17 ISTBag business idea: अगर आप कम पैसों में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो नाशिक के ‘मानकर बैग हाउस’ से बैग होलसेल दर पर खरीदकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. यहां 400 से ज्यादा वैरायटी के बैग सिर्फ 20 रुपये से उपलब्ध ह…और पढ़ेंबैग का बिजनेसआजकल ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन कम पूंजी के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पाता. अगर आप भी कम पैसे में कोई अच्छा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. नाशिक के अतुल मानकर के ‘मानकर बैग हाउस’ में सिर्फ 20 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक के बैग होलसेल रेट पर मिलते हैं. यहां से बैग खरीदकर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

हर जरूरत के लिए मिलेंगे 400 से ज्यादा तरह के बैगबैग आज हर किसी की जरूरत बन चुका है, फिर चाहे वह स्कूल बैग हो, ऑफिस बैग हो या ट्रैवल बैग. ‘मानकर बैग हाउस’ में 400 से भी ज्यादा तरह के बैग उपलब्ध हैं. यहां आपको लेडीज पर्स, जेंट्स पर्स, स्कूल बैग, कॉलेज बैग, ऑफिस बैग, फैंसी बैग और ट्रैवलिंग बैग जैसी कई वैरायटी मिलेंगी. हर बैग ट्रेंड में है और बाजार में इसकी अच्छी मांग भी बनी हुई है.

होलसेल खरीद पर मिलेगा ज्यादा मुनाफाअगर आप यहां से बैग खरीदकर बेचते हैं, तो आपको हर बैग पर 200 से 300 रुपये तक का मुनाफा मिल सकता है. होलसेल में खरीदारी करने पर डिस्काउंट भी मिलता है, जिससे आपको बैग और भी सस्ते में मिल सकते हैं. ज्यादा मात्रा में बैग खरीदकर आप रिटेल में अच्छे दामों पर इसे बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

कहां मिलेगा यह शानदार मौका?‘मानकर बैग हाउस’ नाशिक के पंचवटी दहीपूल इलाके में कानळा मारुति मंदिर के पास स्थित है. अगर आप वहां नहीं जा सकते तो सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं और बैग की ऑनलाइन खरीदारी करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
First Published :January 30, 2025, 16:17 ISThomebusiness₹20 में खरीदें, ₹300 तक का मुनाफा कमाएं! ये बिजनेस तो किसी को भी मालामाल कर दे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -