खोज रहे हैं इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन, ये 5 लोकेशन हैं खास, चोखी है ये जगह

Must Read

International Honeymoon Destination: शादी के बाद हर नवदंपति का यह सपना होता है कि वह अपना हनीमून किसी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में मनाए. लेकिन, बजट कहीं न कहीं उनके इन अरमानों पर पानी फेर देता है. यदि आप भी अपने बजट की वजह से इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में हनीमून मनाने की उम्‍मीद छोड़ चुके हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. हम आपके लिए कुछ ऐसी इंटरनेशनल लोकेशन लेकर आए हैं, जहां पर डोमेस्टिक लोकेशन के खर्च पर आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं.

जी हां, भारत के दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु से महज पांच से छह घंटे की दूरी पर स्थिति ये इंटरनेशनल डेस्टिनेशन आपके सपने को नकेवल पूरा कर सकते हैं, बल्कि आपके हनीमून को बेहद यादगार बना सकते हैं. आप बेहद सीमित बजट में इस लोकेशन की राउंड ड्रिप फ्लाइट के साथ होटल में रुकने, खाने-पीने और घूमने का अरमान पूरा कर सकते हैं. लिहाजा, अब आप अपनी डोमेस्टिक हनीमून लोकेशन को छोडि़ए और तैयारी कीजिए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में अपने यादगार पल बिताने की, वह भी अपने सीमित बजट के भीतर.

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वह इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन, जहां आप अपने बजट में शादीशुदा जिंदगी की बेहतरीन शुरूआत कर सकते हैं…

1. श्रीलंका के बेस्‍ट हमीमून प्‍लेसबेंगलुरु और चेन्‍नई से महज 3-4 घंटे घंटे की दूरी पर मौजूद श्रीलंका आपके हनीमून के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती हैं. यदि आप सुंदर बीच, वॉटर स्‍पोर्ट्स और रोमांटिक सनसेट के बीच अपनी शामें गुजारना चाहते हैं तो आपके लिए श्रीलंका के बेंटोटा, मिरिस्‍सा, उन्‍नावतुना, पासीकुड़ा और त्रिंकोमाली अच्‍छे डेस्टिनेशन हो सकते हैं. वहीं, पहाड़ों और हरियाली में रहने के शौकीन नुवारा एलिय और एला में चुन सकते हैं. नुवारा एलिया को ‘लिटिल इंग्लैंड’ के नाम से से भी जाना जाता है, यहां के चाय बागान, ठंडी जलवायु और झरने खासे मशहूर हैं.

वहीं, एला लवर्स लीप वॉटरफॉल, आर्च ब्रिज और खूबसूरत ट्रेन यात्रा जाना जाता है. वहीं इतिहास और संस्‍कृति के बीच रहने के लिए आप प्राचीन किले और आश्‍चर्यजनक नजारों से लैस सिगिरिया को चुन सकते हैं. इसके अलावा, कैंडी और अनुराधापुरा के बुद्ध मंदिर, झील और श्रीलंकाई संस्‍कृत आपकी यात्रा को खास बना सकती हैं. वहीं एडवेंचर और वाइल्डलाइफ के लिए आप याला नेशनल पार्क और हॉर्टन प्लेन्स जा सकते हैं. यहां पर आपकी ट्रिप की लागत ₹60,000 से ₹90,000 के बीच आ सकता है.

2. थाईलैंड का फुकेत और क्राबीदिल्‍ली और बेंगलुरु से महज चार से पांच घंटे की फ्लाइट के बाद आप थाईलैंड के फुकेत और क्राबी पहुंच सकते हैं. यहाँ के खूबसूरत समुद्री बीच, प्राइवेट आइलैंड्स, रोमांटिक सनसेट और लग्जरी रिसॉर्ट्स हनीमून के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकते हैं. फुटेक पहुंचने के बाद आप नाइटलाइफ़ और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए पटोंग बीच, शांति और खूबसूरत सनसेट के लिए काता और करोन बीच, जेम्स बॉन्ड आइलैंड और कयाकिंग एक्सपीरियंस के लिए फांगे नगा बे और स्नॉर्कलिंग और डाइविंग के लिए सिमिलन आइलैंड्स जा सकते हैं.

इसके अलावा, सांस्कृतिक और स्पिरिचुअल अनुभव के लिए बिग बुद्ध और वाट चालोंग, प्राइवेट आइलैंड फील और रोमांटिक वेकेशन के लिए कोह रचा और कोरल आइलैंड जा सकते हैं. वहीं नेचुरल ब्‍यूटी के लिए मशहूर क्राबी की बात करें तो रेली बीच, फि-फि आइलैंड, हॉट स्प्रिंग्स और एमराल्ड पूल, टुप और चिकन आइलैंड, थुंग तेओ फॉरेस्ट और ड्रैगन क्रेस्ट माउंटेन आपके फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकते हैं. यहां पर हमीमून ट्रिप की लागत करीब ₹70,000 से ₹1,00,000 के बीच आ सकती हैं. इस खर्च में फ्लाइट की टिकट के साथ रिसार्ट और स्‍ट्रीट फूड शामिल है.

3. नेपाल का नेपाल काठमांडू और पोखराबेहद कम बजट में आप नेपाल के काठमांडू और पोखरा को हनीमूल के बेहतरीन डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकते हैं. यहां के स्वयम्भूनाथ की खूबसूरत पहाड़ी का व्यू, बौद्ध स्तूप, रोमांटिक वॉक और सूर्यास्त का मज़ा लें सकते हैं. पाटन दरबार स्क्वायर और भक्तपुर दरबार स्क्वायर में नेपाल की परंपरागत संस्कृति पर आधारित ऐतिहासिक महल, मंदिर और आर्ट गैलरी का भी अनुभव ले सकते हैं. गार्डन ऑफ ड्रीम्स में कैंडललाइट डिनर आपकी शाम को शानदार बना देगा. वहीं नागारकोट रोमांटिक हिमालय की चोटियों का शानदार नज़ारा सनराइज़ और सनसेट व्यू आपके ट्रिप को शानदार बना देगा.

वहीं, झीलों और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर पोखरा में भी आपके पास शानदार विकल्‍प मौजूद हैं. इनमें फलवा लेख से फिश टेल माउंटेन का अद्भुत नज़ारा और सरकॉट में बादलों के बीच हिमालय का मनोरम दृश्‍य शामिल हैं. सरकॉट का सनराइज़ और पैराग्लाइडिंग स्पॉट रोमांटिक कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है. खूबसूरत पहाड़ी पर बना सफेद स्तूप वर्ल्ड पीस पगोडा हाइकिंग और रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट है. देविस फॉल और गुप्तेश्वर गुफा में एक प्राकृतिक झरना और रहस्यमयी गुफा है, जो आपके रोमांटिक और एडवेंचरस एक्सपीरियंस देगी. वहीं, बेगनास लेक कपल्स के लिए एक प्राइवेट और खूबसूरत जगह है. नेपाल की ट्रिप में आपका खर्च ₹50,000 से ₹80,000 के बीच आएगा.

4. भूटान का पारो और थिंफू शहरशांति, रोमांस और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर भूटान का हनीमूल कपल्‍स के लिए शानदार विकल्‍प हो सकता है. भूटान में रोमांटिक कपल्‍स के लिए दो शहर खास हैं, पहला पारो और दूसरा थिंफू. भूटान के ऐतिहासिक जगहों में एक पारो शहर अपनी रोमांटिक वादियों के लिए मशहूर हैं. नए शादीशुदा जोड़ों के लिए यहां पर घूमने के लिए टाइगर नेस्ट मोनेस्ट्री, रिनपुंग ज़ोंग, पारो वैली, चेले ला पास और होटल अमनखोरा में स्पा का विकल्‍प खास है.

वहीं भूटान के थिंफू शहर में आपको संस्‍कृति और मॉर्डन भूटान का अनूठा संगम मिलेगा. यहां के मुख्‍य आकर्षण में हमेशा से बुद्ध डोरडेनमा, मेमोरियल चोर्टेन, मोतिथांग टाकिन रिजर्व और सांगचेन डोरजी लेक मठ रहे हैं. इसके अलावा, लोकल बाजार से आप भूटानी कला पर आधारित हैंडीक्राफ्ट आइटम की खरीददारी कर सकते हैं. यदि आप भूटान का ट्रिप फाइनल करते हैं, तो आपको बजट ट्रिप के लिए ₹60,000 – ₹80,000 रुपए खर्च करने होंगे.

5. बाली में खास हैं ये पांच जगहन्‍यू वेडिंग कपल्‍स के लिए बाली परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. आपको पता है कि न्‍यू वेंडिंग कपल्‍स के बीच बढ़ती लोक‍प्रियता को देखते हुए बाली को हनीमून पैराडाइज भी कहा जाता है. यहां खूबसूरत समुद्र तट, हरियाली से भरे पहाड़, शानदार विला और रोमांटिक सनसेट मिलते के साथ आपको रोमांस, एडवेंचर और लग्जरी सब कुछ मिलेगा. वहीं, बाली के बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस की बात करें तो नुसा दुआ बीच वाटर स्पोर्ट्स और रोमांटिक डिनर का परफेक्ट प्लेस है.

इसके अलावा हरियाली, राइस टेरेस और वॉटरफॉल्स के जादुई नज़ारे के साथ-साथ कपल स्पा, योगा रिट्रीट और ट्रैंक्विल वाइब्स आपको उबुद में देखने को मिल जाएंगी. वहीं, हाई-एंड रिज़ॉर्ट्स, बीच क्लब और फाइन डाइनिंग और रोमांटिक सनसेट डिनर के लिए सेमिन्याक बढ़िया ऑप्शन है. बाली का उलुवातु क्लिफटॉप विस्टा, उलुवातु मंदिर और क्लिफ-टॉप व्यूज़ के लिए फेमस है. बोट से 2 घंटे की दूरी पर शानदार ब्लू वाटर और नो-व्हीकल गिली आइलैंड्स रोमांस के लिए बेहतरीन प्‍लेस है. बाली में इस ट्रिप के लिए आपको ₹80000 से ₹150000 खर्च करने पड़ सकते हैं.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -