Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 08:57 ISTACABC Yojana: एग्री क्लीनिक योजना के तहत कृषि क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें 20 लाख तक का लोन सब्सिडी पर रोजगार शुरू करने के लिए दिया जा रहा है…और पढ़ेंX
कृषि के क्षेत्र में करना चाहते हैं कारोबार तो इस योजना के तहत ले लोन।हाइलाइट्सएग्री क्लीनिक योजना से बेरोजगारों को 20 लाख तक का लोन मिलता है.योजना के तहत 45 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है.नाबार्ड द्वारा 36 से 44 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है.पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: एग्री क्लीनिक और बिजनेस सेंटर (एसीएबीसी) योजना के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़े बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस योजना के तहत ऋण मिलना भी आसान है. 20 लाख रुपये तक का ऋण लेकर बेरोजगार अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एग्री क्लीनिक और एबी बिजनेस सेंटर (एसीएबीसी) योजना के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र से जुड़े बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और ग्रामीण किसानों को उन्नत कृषि तकनीक एवं सेवाओं से जोड़ना है.
15 सालों से चल रहा है प्रशिक्षण
संस्थान के नोडल अधिकारी डा. मेहंदी दत्त ने कहा कि मुरादाबाद में पिछले 15 सालों से प्रशिक्षण चल रहा है. योजना के तहत 45 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है. सभी के प्रोजेक्ट बैंकों को भेजे जा रहे हैं और जन समर्थ पोर्टल पर भी डाल दिया गया है. योजना के माध्यम से नाबार्ड द्वारा 36 से 44 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. बैंकों द्वारा 20 लाख तक का ऋण दिया जा सकता है. एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर योजना देशभर में कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर पर दी जाती है मुफ्त में ट्रेनिंग
नोडल अधिकारी डॉ दीपक मेहंदी दत्त ने बताया कि एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर पर किसानों को और कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही यहां पर किसानों को सिखाया जाता है कि किस तरह से खेती में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं या फिर खेती में किस तरह से कारोबार कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं आदि विषयों को लेकर ट्रेनिंग दी जाती है.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 08:56 ISThomebusinessबेरोजगारों के लिए वरदान है ये योजना, बंपर सब्सिडी पर मिल रहा लाखों का लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News