स्टॉक मार्केट फ्रॉड में डूबे 91 लाख, Zerodha के नितिन कामत की चेतावनी, निवेशकों को दी ये सलाह

0
16
स्टॉक मार्केट फ्रॉड में डूबे 91 लाख, Zerodha के नितिन कामत की चेतावनी, निवेशकों को दी ये सलाह

Stock Market Fraud: शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे के लालच में लोग अक्सर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामले में बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड में करीब 91 लाख रुपये गंवा दिए. इस घटना पर ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म  जीरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिंता जताई है. साथ ही कामत ने निवेशकों को इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह भी दी है.

45 वर्षीय ने अपने ट्वीट में कहा, “साइबर फ्रॉड का चलन खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, पिछले 9 महीनों में ही इस तरह की धोखाधड़ी में 1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है!”

कामत ने अपने इस ट्वीट के साथ वह खबर शेयर की है, जिसमें बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शेयर बाजार में भारी मुनाफे का वादा करने वाले धोखेबाजों पर भरोसा करके 91 लाख रुपये गंवा दिए. कामत ने आगे कहा, “मुझे यह सोचकर डर लगता है कि अगर ठगों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया, तो क्या होगा.”

स्टॉक मार्केट फ्रॉड पर कामत की सलाहकामत ने लिखा, “खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप जो एक काम कर सकते हैं, वह है अपने WhatsApp और Telegram की सेटिंग बदलना, ताकि कोई अजनबी आपको ग्रुप में न जोड़ सके. सेटिंग स्क्रीन के स्क्रीनशॉट यहां दिए गए हैं, जो दिखाते हैं कि यह कैसे करना है.” उन्होंने बताया कि WhatsApp की सेटिंग में इस बदलाव के बाद केवल वही लोग आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे, जो आपके कॉन्टैक्ट में हैं.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 17:25 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here