Last Updated:March 19, 2025, 19:17 IST5 Most Expensive Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों में तलाक हो चुका है. ऐसा लग रहा है कि सेलेब्स में तलाक होना आम बात हो गई है. तलाक के बाद एलिमनी को…और पढ़ेंधनश्री-युजवेंद्र ने 2020 में शादी की थी. (फोटो क्रेडिट: Instagram@snehzala@yuzi_chahal23)5 Most Expensive Divorce: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों की तलाक याचिका पर कल (20 मार्च) ही फैसला करने का आदेश फैमिली कोर्ट को दिया है. चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये (करीब ₹5 करोड़) की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई है.
ऐसा लग रहा है कि एलिमनी देने के मामले में चहल सस्ते में निपट गए. दुनियाभर में तलाक के कई ऐसे मामले हैं जिसमें पति को पत्नी से अलग होने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. हैरानी की बात है कि ये रकम लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों-खरबों रुपये में है. आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक के बारे में, जब पति को पत्नी से अलग होने की भारी कीमत चुकानी पड़ी.
बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्समाइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल की शादी के बाद 3 मई, 2021 को तलाक लेने का ऐलान किया था. इस तलाक से मेलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलिंडा को अलग-अलग कंपनियों के कम से कम 6.3 अरब डॉलर के शेयर मिले थे.
जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉटसाल 2019 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्कॉट का तलाक हुआ. मैकेंजी को अमेजन के 4 फीसदी शेयर मिले, जिनकी कीमत 38 अरब डॉलर से ज्यादा थी.
एलेक विल्डनस्टीन और जोसलिन विल्डनस्टीनफ्रेंच-अमेरिकन बिजनसमैन और आर्ट डीलर एलेक विल्डनस्टीन ने साल 1999 में अपनी पत्नी को शादी के 21 साल बाद तलाक देने का ऐलान किया थी. इस तलाक से जोसलिन विल्डनस्टीन को 3.8 अरब डॉलर गुजारा भत्ता मिला था.
रूपर्ट मुर्डोक और मारिया तोर्व31 साल की शादी के बाद मीडिया मुगल रूपर्ट मुर्डोक और पत्रकार मारिया तोर्व साल 1998 में अलग हो गए थे. इसके लिए तोर्व को 1.7 अरब डॉलर मिले थे.
बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका रैडिकफॉर्मूला वन के पूर्व बॉस और ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक रहे बर्नी एक्लेस्टोन ने क्रोएशियाई मॉडल स्लाविका रैडिक को तलाक दिया था. इस तलाक से स्लाविका को 1.2 अरब डॉलर मिले. इस तलाक ने स्लाविका को रातों रात ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बना दिया जबकि बर्नी कंगाली के कगार पर पहुंच गए थे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 19:17 ISThomebusinessसस्ते में निपट गए चहल! दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक, अरबों में थी एलिमनी की रकम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News