नोएडा एयरपोर्ट के पास 206 एकड़ जमीन हो गई ‘सोना’! नीचे चलेगी फैक्टरी, ऊपर उड़ेंगे प्लेन

Must Read

नई दिल्ली. नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक बड़ा टेक्नोलॉजी हब बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी लागत करीब 450 करोड़ रुपये होगी. यह टेक हब सेक्टर-10 में बनाया जाएगा और इसके लिए YEIDA ने एक सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह सलाहकर पूरे प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट का काम देखेगा. यह टेक हब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 206 एकड़ जमीन पर बनेगा और 31 जनवरी 2028 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है. जब यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा, तो इसमें 11,000 से ज्यादा लोगों को सीधी नौकरियां और करीब 20,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. कुल मिलाकर लगभग 31,000 नौकरियां मिलेंगी.

इकॉनमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेक हब की सबसे खास बात यह है कि इसमें से 50 एकड़ ज़मीन हैवल्स (Havells) कंपनी को दी गई है, जो इस पूरे प्रोजेक्ट की एंकर यूनिट होगी. हैवल्स यहां पंखे, एसी, स्विचगियर, केबल और लाइटिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने की फैक्ट्री लगाएगी. इसके लिए कंपनी करीब 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी और यह यूनिट 2026 तक तैयार हो जाएगी. शुरूआती चरण में ही इससे 1,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी.

केंद्र सरकार का पूरा सपोर्ट

इस पूरे प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार से भी सपोर्ट मिला है. केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 (EMC 2.0) योजना के तहत 144 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जबकि बाकी 340 करोड़ रुपये YEIDA लगाएगा. YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि इस मंजूरी से उत्तर प्रदेश को एक इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने की दिशा में बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक हब में हैवल्स के अलावा 66 और प्लॉट भी होंगे, जो 106 एकड़ में फैले होंगे. इनमें 1,000 वर्गमीटर के 32 प्लॉट, 2,100 वर्गमीटर के 18 प्लॉट, 8,094 वर्गमीटर के 6 प्लॉट और 1,760 वर्गमीटर के 2 प्लॉट, 3,300 और 15,176 वर्गमीटर के भी दो-दो प्लॉट शामिल हैं. इसके अलावा, 14,164, 20,234 और 32,375 वर्गमीटर के एक-एक बड़े प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएंगे. 206 एकड़ की इस जमीन में से 39 एकड़ सड़क, हरियाली और दूसरी सुविधाओं के लिए रखी गई है, और बाकी जमीन पर इंडस्ट्री के लिए जगह होगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -