YEIDA Master Plan : अलीगढ़ में लॉजिस्टिक हब तो मथुरा में बनेगी हेरिटेज सिटी

Must Read

Last Updated:March 25, 2025, 10:54 ISTयीडा मास्टर प्लान 2031 के दूसरे चरण को यूपी सरकार ने मंजूरी दी है. अलीगढ़ में लॉजिस्टिक हब और मथुरा में हेरिटेज सिटी बनेगी. इससे मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और हाथरस में विकास को बढ़ावा मिलेगा.सरकार द्वारा मास्‍टर प्‍लान 2031 की मंजूरी के साथ ही चरण 2 में भी काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है.हाइलाइट्सअलीगढ़ में बनेगा लॉजिस्टिक हबमथुरा में हेरिटेज सिटी को मंजूरी मिलीमास्टर प्लान 2031 के दूसरे चरण को मंजूरीनई दिल्‍ली. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की मास्टर प्लान 2031 के दूसरे चरण को उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. इस फैसले से मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और हाथरस में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे और शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा. सरकार की स्वीकृति के बाद, यीडा अब इस क्षेत्र में औद्योगिक, आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित कर सकेगा. मास्‍टर प्‍लान के अनुसार, अलीगढ़ के टप्पल-बजना अर्बन सेंटर को एक लॉजिस्टिक्स हब बनाया जाएगा. मथुरा के राया अर्बन सेंटर में 753 हेक्टेयर क्षेत्र में एक हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी.

यीडा का अधिसूचित क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस के 1,149 गांवों में फैले 3,352 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तक फैल गया है. मास्टर प्लान 2031 को दो चरणों में बांटा गया है. चरण 1 759 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है जिसमें गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर का इलाका आता है. चरण 2  में मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और हाथरस के शहरी क्षेत्र शामिल हैं और यह 2,593 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. फिलहाल, चरण 1 में भूमि अधिग्रहण और विकास कार्य तेजी से चल रहा है. सरकार द्वारा मास्‍टर प्‍लान 2031 की मंजूरी के साथ ही चरण 2 में भी काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है.

चार प्रमुख शहरी केंद्रों का होगा विकासयीडा ने मथुरा और अलीगढ़ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है और इन परियोजनाओं के लिए डेवलपर्स के चयन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, न्यू आगरा अर्बन सेंटर के लिए DPR बनाने के लिए एक परामर्शदाता को नियुक्त किया गया है, जबकि हाथरस अर्बन सेंटर के लिए भी जल्द ही DPR तैयार की जाएगी. सरकार की मंजूरी के बाद, हेरिटेज सिटी और लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को गति मिलेगी और YEIDA औद्योगिक, आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को तेजी से लागू कर सकेगा.

टप्पल-बजना अर्बन सेंटर में बनेगा लॉजिस्टिक्स पार्कअलीगढ के टप्पल-बजना अर्बन सेंटर 11,104 हेक्टेयर में बनेगा. इसी के 364 एकड़ में लॉजिस्टिक्स पार्क बनेगा. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस औद्योगिक टाउनशिप होगी. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (DBFOT) मॉडल में इसे विकसित किया जाएगा. YEIDA ने इस परियोजना के लिए फरवरी 2023 में डेवलपर चयन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अभी तक कोई बोलीदाता सामने नहीं आया है. अब जल्द ही एक संशोधित टेंडर जारी किया जाएगा.

मथुरा में बनेगी हेरिटेज सिटीमथुरा के राया अर्बन सेंटर में 753 हेक्टेयर क्षेत्र में एक हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी. इस पर कुल 7,200 करोड़ रुपये लागत आएगी. YEIDA इस परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा और निजी डेवलपर निर्माण करेगा और 70 साल तक यीडा को वार्षिक प्रीमियम चुकाएगा. फिलहाल, इस परियोजना के लिए वैश्विक टेंडर के दस्तावेज तैयार करने का काम एक परामर्शदाता को सौंपा गया है.

न्यू आगरा और हाथरस अर्बन सेंटर की भी होगी प्लानिंगयीडा अब न्यू आगरा अर्बन सेंटर को विकसित करने की तैयारी में है, जिसे यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर एक हेरिटेज सिटी के रूप में बसाया जाएगा. इस परियोजना के मास्टर प्लान को तैयार करने के लिए एक निजी परामर्शदाता नियुक्त किया गया है जिसे 9 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी. इसी तरह, हाथरस अर्बन सेंटर के लिए भी डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 10:54 ISThomebusinessYEIDA Master Plan : अलीगढ़ में लॉजिस्टिक हब तो मथुरा में बनेगी हेरिटेज सिटी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -