Last Updated:February 03, 2025, 13:07 ISTएलन मस्क की कंपनी एक्स डॉट कॉम ने नेस्ले, कोलगेट समेत कई बड़ी कंपनियों पर विज्ञापन न देने का मुकदमा दर्ज कराया है, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. एक्स का आरोप है कि इन कंपनियों ने मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के…और पढ़ेंएलन मस्क ने 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. हाइलाइट्सएलन मस्क की कंपनी ने कई बड़ी कंपनियों पर केस किया.एक्स डॉट कॉम ने विज्ञापन न देने पर मुकदमा दर्ज कराया.18 कंपनियों ने एक्स पर विज्ञापन रोकने का आरोप.नई दिल्ली. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स डॉट कॉम (पूर्व ट्विटर) ने कई और बड़ी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एक्स द्वारा यह मुकदमा मूल रूप से पिछले साल अगस्त में फाइल किया गया था. तब इसमें वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एडवर्टाइजर्स (WFA), सीवीएस हेल्थ, मार्स, ऑर्स्टेड और ट्विच का नाम था. अब नेस्ले, एबॉट लेबोरेट्रीज, कोलगेट, लेगो, पिनट्रस्ट, टायसन फूड्स और शेल का नाम भी इस फेहरिस्त शामिल हो गया है. जब एक्स ने इन कंपनियों पर पिछले साल कोर्ट में मुकदमा दायर किया तब WFA ने इसके खिलाफ लड़ने की बात कही थी.
एक्स की ओर से आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने साझे तौर पर यह निर्णय लिया है कि वह उसे विज्ञापन नहीं देंगी. आरोप में कहा गया है कि इन कंपनियों ने एक्स को विज्ञापन न देने का फैसला एलन मस्क द्वारा उसके अधिग्रहण के बाद लिया है. एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा है, “हमने 2 साल तक धैर्य रखा लेकिन उन्हें खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला. अब युद्ध होगा.”
ये भी पढे़ं- क्या Nvidia है AI का फाइनल बॉस, क्यों है इस कंपनी की इतनी अहमियत, मार्केट में कितनी जबरदस्त है पकड़?
अरबों के नुकसान का आरोपबिजनेस इन्साइडर की खबर के अनुसार, एक्स ने आरोप में कहा है कि आरोपियों ने विज्ञापन न देने का षडयंत्र रचकर उन्हें कई अरब डॉलर के रेवेन्यू का नुकसान पहुंचाया है. विज्ञापन ने देने वाली कंपनियों में कई ग्लोबल अलायंस फोर रिस्पॉन्सिबल मीडिया (GARM) नाम की एक खत्म हो चुकी संस्था के सदस्य भी रह चुकी हैं. GARM की स्थापना 2019 में हुई थी. इसका मकसद हेट स्पीच और दुष्प्रचार जैसे नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट को विभिन्न श्रेणियों में डालकर इनके खिलाफ कुछ मानक तैयार करना था ताकि ये कॉन्टेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न दिखाए जाएं. कई कंपनियां स्वेच्छिक रूप से इसकी सदस्य बनी थीं. एक्स भी इसकी सदस्य थी.
18 कंपनियों ने विज्ञापन रोकेएक्स का आरोप है कि WFA ने GARM के जरिए कंपनियों को उकसाया कि वो ट्विटर पर ऐड न दें. यह काम एलन मस्क द्वारा 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद किया गया. ट्विटर ने यह भी कहा है कि यह बॉयकॉट इसलिए किया गया ताकि वह GARM की शर्तों को माने. ऐसा कहा जा रहा है कि विज्ञापनों के रुकने से एक्स को अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 13:07 ISThomebusinessनेस्ले-कोलगेट समेत दुनिया की कई बड़ी कंपनियों से भिड़े एलन मस्क, कर दिया केस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News