Last Updated:April 01, 2025, 16:02 ISTAlice Walton Net Worth: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं.हाइलाइट्सएलिस वाल्टन की संपत्ति 102 बिलियन डॉलर है.वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं.एलिस वाल्टन का आर्ट कलेक्शन 4000 करोड़ रुपये का है.नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है, उन्हें अपनी ही कंपनी में कितनी सैलरी मिलती है? हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला बनकर उभरी हैं. इनकी कुल संपत्ति 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर (8 लाख करोड़ से ज्यादा) है. खास बात है कि पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में 46% की बढ़ोतरी हुई है, इसकी वजह वॉलमार्ट के शेयरों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है. न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के अनुसार, हैरान करने वाली बात है कि 75 वर्षीय एलिस वाल्टन ने कंपनी वॉलमार्ट में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं ली, बल्कि अपने पर्सनल वेंचर्स पर फोकस करती हैं.
एलिस वॉल्टन के पास जितना पैसा उतने ही बड़े उनके शौक हैं. खासकर, उन्हें आर्ट पीस खरीदने और घोड़े पालना पसंद है. कला के प्रति ऐलिस वाल्टन का प्रेम, छोटी उम्र में ही दिखना शुरू हो गया था. उन्होंने महज 10 साल की उम्र में अपनी पहली कलाकृति, पिकासो की पेंटिंग की रेपलिका खरीदी. आइये आपको बताते हैं एलिस वॉलटन अपनी संपत्ति को शौक पर कैसे खर्च करती हैं.
4000 करोड़ का आर्ट कलेक्शन
एलिस वॉलटन ने पिछले कुछ वर्षों में एंडी वारहोल, नॉर्मन रॉकवेल और जॉर्जिया ओकीफ जैसे दिग्गज अमेरिकी आर्टिस्ट की मूल कृतियों को संग्रहित करके एक असाधारण कलेक्शन बनाया है. खास बात है कि वाल्टन के आर्ट कलेक्शन की कीमत लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (4000 करोड़ से ज्यादा) है. आर्ट के प्रति अपने प्रेम को लेकर 2011 में उन्होंने बेंटनविले, अर्कांसस में क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूजियम ऑफ अमेरिकन आर्ट खोला. यह म्यूजियम अब एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्थान बन गया है.
दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में वाल्टन के बाद 67 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लोरियल की फ्रेंक्वाइस बेटेनकोर्ट मेयर्स, 60 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ कोच इंडस्ट्रीज की जूलिया कोच एवं परिवार, 53 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मार्स की जैकलीन मार्स और 40 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एचसीएल की रोशनी नादर एवं परिवार का स्थान है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 16:02 ISThomebusiness8 लाख करोड़ की मालकिन, दुनिया की सबसे अमीर महिला, जानिए कौन है ये
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News