Last Updated:April 15, 2025, 17:14 ISTWorld’s Oldest Bank- बंका मोंटे देई पासची डि सिएना दुनिया का सबसे पुराना बैंक है. इसकी स्थापना 1472 में हुई थी. अब यह इटली का छठा सबसे बडा बैंक है. भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी के कारण इसकी हालत खस्ता हो गई …और पढ़ेंइटली के सिएना में इस बैंक का मुख्यालय एक किले जैसी इमारत में है. हाइलाइट्सबंका मोंटे देई पासची डि सिएना दुनिया का सबसे पुराना बैंक है.भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी से बैंक की हालत खस्ता हो गई.बैंक ने 2008 की आर्थिक मंदी और 2007 के घाटे से संघर्ष किया.नई दिल्ली. मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी से बैंक धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार फिर से चर्चा में है. मेहुल चोकसी ने नीरव मोदी के साथ मिलकर पीएनबी बैंक को 13500 करोड़ का चूना लगाया था. आपको जानकार हैरानी होगी कि भ्रष्टाचार के कारण ही दुनिया के सबसे पुराने चालू बैंक की हालत भी अब खस्ता हो चुकी है. विश्व के सबसे ‘बुजुर्ग’ बैंक बंका मोंटे देई पासची डि सिएना (Banca Monte dei Paschi di Siena) इटली का छठा सबसे बड़ा बैंक है. 553 साल पहले इस बैंक की स्थापना सन् 1472 में लोगों को साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए हुई थी. सैंकड़ों वर्षों तक यह बैंक सफलतापूर्वक चलता रहा. 2008 में आई वैश्विक मंदी ने इस बैंक की हालत हालत खस्ता हो गई. रही-सही कसर बैंक में फैले भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी ने पूरी कर दी.
बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक ने न केवल बिजनेस चलाने के लिए पैसा दिया बल्कि, चैरिटी के लिए भी लोगों को लोन उपलब्ध कराया. सिएना में होने वाली मशहूर पालियो डी सिएना हॉर्स रेस भी इस बैंक की सहायता से ही आयोजित की जाती है. इस बैंक ने सिएना में रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही किंडरगार्टन, एंबुलेंस जैसी बहुत सी जनसुविधाओं का विकास भी किया है. सिएना के लोगों का कहना है कि मोंटे देई पासची सिएना शहर की धमनियों में बहने वाला रक्त है. यह बैंक सिएना के हर परिवार का हिस्सा है. इसका मुख्यालय अभी भी सिएना के पलाज़ो सलिम्बेनी में है, जो एक 500 साल पुरानी इमारत है.
कभी बोलती थी तूती17वीं और 18वीं सदी में बैंक ने खूब तरक्की की. इटली के एकीकरण (19वीं सदी) के बाद बंका मोंटे देई पासची डि सिएना ने पूरे इटली में विस्तार किया. इसने इटली में पहली बार मॉर्गेज लोन की शुरुआत की. प्रथम विश्व युद्ध के बाद बैंक ने लगभग 100 शाखाएं खोलीं और इटली के कई छोटे बैंकों का अधिग्रहण किया. 1929 में क्रेडिटो तोस्कानो और बांका डि फिओरेंज़े के विलय से बने बांका तोस्काना का भी अधिग्रहण इसने किया.
1990 के दशक में यह इटली का चौथा सबसे सबसे बड़ा बैंक बन गया. 1995 में इटली के ट्रेजरी मंत्रालय के एक डिक्री के तहत बैंक को दो संस्थाओं में बांटा गया. बंका मोंटे देई पासची डि सिएना S.p.A. और फोंडाज़ियोने मोंटे देई पासची डि सिएना. पहली संस्था एक लिमिटेड कंपनी थी जिसका मुख्य काम वाणिज्यिक बैंकिंग था. दूसरी संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन बना जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, और विज्ञान में सिएना के लिए धर्मार्थ कार्य करता है. 25 जून 1999 को बंका मोंटे देई पासची डि सिएना इटैलियन स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुआ.
ये सौदा पड़ा महंगा2007 में बंका मोंटे देई पासची डि सिएना ने बांका एंटोनवेनेटा को 9 बिलियन यूरो में खरीदा. यह सौदा घाटे का साबित हुआ. इससे बैंक कर्ज में डूब गया. साल 2008 में आई आर्थिक मंदी ने बैंक को और कमजोर कर दिया. बैंक के बड़े अधिकारियों ने वित्तीय घपले भी किए. बैंक डूबने के कगार पर आया तो इटली की सरकार ने इसे 5.4 बिलियन यूरो का बेलआउट पैकेज दिया और 11.731% हिस्सेदारी हासिल कर ली. 2024 में दुनिया के इस सबसे पुराने बैंक का राजस्व 4.39 बिलियन डॉलर रहा. इटली में बैंक की 1,600 शाखाएं और 240 विशेष केंद्र हैं, जो लगभग 50 लाख ग्राहकों को सेवा देते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 17:14 ISThomebusinessये है दुनिया का सबसे ‘बुजुर्ग’ बैंक, भ्रष्टाचार ने इसकी भी तोड़ दी कमर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News