Last Updated:March 01, 2025, 11:48 ISTWorld’s Most Expensive Currency: दुनिया की यह सबसे महंगी करेंसी, डॉलर से 10 कदम आगे है. क्योंकि, यह कीमत के मामले में पहले स्थान पर है तो डॉलर 10वें नंबर पर है.हाइलाइट्सकुवैती दिनार दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है.1000 कुवैती दिनार की कीमत 3 लाख रुपये के बराबर है.कुवैत में भारतीय कामगारों की सैलरी 1,260 KWD प्रति माह तक होती है.World’s Most Expensive Currency : पूरी दुनिया में डॉलर का बोला बाला है, हर इंटरनेशनल पेमेंट और ट्रेड डॉलर में होता है, इसलिए लोग इसे विश्व की सबसे महंगी करेंसी मानते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है. दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं बल्कि कोई और है. हैरानी की बात है कि मूल्यवान करेंसी के मामले में डॉलर तो 10वें स्थान पर है, वहीं पाउंड पांचवें नंबर पर है. आइये आपको बताते हैं दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी के बारे में…
कुवैती दिनार सबसे कीमती करेंसी
दुनिया में सबसे ज्यादा मूल्यवान मुद्रा कुवैती दिनार (KWD) है. फिलहाल, एक कुवैत दिनार की कीमत 283.35 रुपये है. दरअसल, इकोनॉमिक स्टैबिलिटी, ऑयल रिजर्व और टैक्स फ्री सिस्टम की वजह से कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी है, इसलिए भारत से कई लोग खाड़ी देश कुवैत में काम करने जाते हैं.
1000 दिनार कमाने वाला लखपति
मान लीजिये अगर आप कुवैत में काम करके हर महीने 1000 कुवैती दिनार कमाते हैं तो भारतीय रुपयों के अनुसार उनकी कीमत 283354 (करीब 3 लाख) रुपये बैठती है. कुवैत में औसत मासिक वेतन, बोनस समेत 404 KWD से 1,600 KWD तक होता है. जॉब की अलग-अलग कैटेगरी में इसमें अंतर हो सकता है.
कुवैत में कितनी सैलरी मिलती
-कुवैत में एक आईटी इंजीनियर की एवरेज सैलरी 626 KWD प्रति माह है.
-वहीं, इस खाड़ी देश में एक ग्रेजुएट का औसत वेतन 500 KWD प्रति माह है.
-कुवैत में स्किल्ड भारतीय कामगारों का औसत वेतन 1,260 KWD प्रति माह तक होता है.
-कुवैत में भारतीय कामगारों की सबसे हायर सैलरी 5,640 KWD प्रति माह है.
दिनार सिर्फ कुवैत में ही नहीं चलता है, बल्कि 3 अरबियन देशों कुवैत, बहरीन और जॉर्डन की प्रमुख मुद्रा दिनार ही है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा वैल्यू कुवैती दिनार की है. बहरीन दीनार दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान करेंसी है. इसके बाद नंबर आता है बहरीन दिनार, ओमानी रियाल, जॉर्डन दिनार और पांचवें नंबर पर ब्रिटिश पाउंड है.
भारत से हर साला लाखों की तादाद में लोग काम करने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं. इनमें कुवैत, कतर, बहरीन, सऊदी अरब जैसे मुल्कों में जाने वाले भारतीयों की संख्या ज्यादा है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 01, 2025, 11:48 ISThomebusinessदुनिया की सबसे महंगी करेंसी, डॉलर से तीन गुना ज्यादा कीमत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News