दुनिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल बिल्डिंग, पूरे शहर के बराबर बसती है आबादी

Must Read

Last Updated:February 03, 2025, 15:41 ISTWorld’s Largest Residential Building : चीन की ‘रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट बिल्डिंग’ ने न केवल अपने विशाल आकार से दुनिया का ध्यान खींचा है, बल्कि इसकी अनोखी डिजाइन और बेहतरीन सुविधाओं ने इसे एक आदर्श आवासीय मॉड…और पढ़ेंरीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट बिल्डिंग के निर्माण में नवीनतम तकनीकों और डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है.नई दिल्‍ली. जब बात दुनिया की सबसे ऊंची या सबसे बड़ी इमारतों की होती है, तो अक्सर दुबई के बुर्ज खलीफा का नाम सबसे पहले जहन में आता है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी रिहायशी इमारत कौन सी है. नहीं पता तो हम बताते हैं. विश्‍व की सबसे बड़ी रिहायशी इमारत है ‘रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट बिल्डिंग’. यह चीन के हैंग्ज़ऊ में स्थित है. यह इमारत किसी छोटे शहर से कम नहीं है, क्योंकि इसमें 20,000 से ज्यादा लोग रहते हैं, जो कई छोटे शहरों की आबादी के बराबर है.

इस इमारत में कुल 39 मंजिलें हैं और इसे S आकार में डिज़ाइन किया गया है. पहले इसे एक लक्जरी होटल के तौर पर बनाया गया था, लेकिन बाद में इसे अपार्टमेंट में बदल दिया गया, जो अब 20,000 लोगों को रहने की क्षमता रखती है. ‘रीजेंट इंटरनेशनल’ सिर्फ एक रिहायशी इमारत नहीं है, बल्कि यह अपने आप में एक मिनी सिटी है. यहां रहने वालों को बिल्डिंग के अंदर ही सारी जरूरी सुविधाएं मिल जाती हैं. इसमें स्कूल, विशाल फूड कोर्ट, स्विमिंग पूल, किराना स्टोर, नाई की दुकानें, नेल सैलून, और कैफे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. मतलब, आपको अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बिल्डिंग से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

इस बिल्डिंग का नाम “रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट बिल्डिंग” है जो कि चीन के हांग्जो में स्थित है,
इस बिल्डिंग में लगभग 20,000 लोग रहते हैं जो कि एक छोटे शहर की आबादी के बराबर है।
दुनिया की इस सबसे बड़ी आवासीय इमारत में 39 मंजिल है और कई सुविधाएं और व्यवसाय मौजूद हैं, जिसमें… pic.twitter.com/OomNuAkgj4

— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) February 2, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -