निवेशकों हो जाओ सावधान! Rich Dad Poor Dad के लेखक ने फिर किया दावा- मंदी की चपेट में है दुनिया

0
12
निवेशकों हो जाओ सावधान! Rich Dad Poor Dad के लेखक ने फिर किया दावा- मंदी की चपेट में है दुनिया

Last Updated:March 26, 2025, 21:44 IST’रिच डैड पुअर डैड’ (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया मंदी की चपेट में है. उन्होंने लोगों को खुद को शिक्षित करने के लिए यूट्यूब का लाभ उठाने के लिए कहा.रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी हाइलाइट्सदुनिया मंदी की चपेट में है: रॉबर्ट कियोसाकी.यूट्यूब से खुद को शिक्षित करने की सलाह दी.महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है: कियोसाकी.नई दिल्ली. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ (Rich Dad Poor Dad) के लेखक और अमेरिकी बिजनेसमैन रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने फिर बड़ी बात कही है. कियोसाकी ने कहा है कि दुनिया मंदी की चपेट में है.

कियोसाकी ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ‘क्या दुनिया मंदी में है? मैं कहता हूं ‘हां.’, उन्होंने कहा कि वह 2012 में रिच डैड्स प्रोफेसी लिखने के बाद से लोगों को चेतावनी देने की कोशिश कर रहे थे. क्या सीखने और बदलाव करने के लिए बहुत देर हो चुकी है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि नहीं. लेकिन समय आपके पक्ष में और समय हमेशा के लिए एक संपत्ति है.

Is The WORLD in a RECESSION?

I say “Yes.” And I have been doing my best to warn people since I wrote Rich Dad ‘s Prophecy in 2012.
Q: Is it too late to learn and make changes?
A: NO. But time on your side and time is always an asset to you.
In my previous X I compared…
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) March 26, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here