Agency:News18HindiLast Updated:February 09, 2025, 21:39 ISTइस शहर में अगर आप आंख बंद करके पत्थर भी मारे तो किसी अमीरजादे को ही जाकर लगेगा. इस शहर को बेस्ट सिटी फॉर बिजनेस होम बताया गया है. जानिये क्या है इस शहर का नाम जहां, लाखों करोड़पति रहते हैं. सिंगापुर को दुनिया का बेस्ट सिटी फॉर बिजनेस बताया गया है. नई दिल्ली. पिछले कुछ वर्षों पर अगर आप गौर करें तो दुनियाभर के देशों की आर्थिक स्थिति और ताकत में कई बदलाव देखने को मिले हैं. फोर्ब्स ने हाल ही में जो टॉप 10 सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी की है, उसमें बहुत से ऐसे देश शामिल हुए हैं, जिनके बारे में आप इस तरह नहीं सोचते थे. खुद भारत भी अब सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में 12वें स्थान पर आ गया है और जल्द ही भारत टॉप 10 का हिस्सा भी बन सकता है. दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जो अपनी ताकत कुछ अलग तरीके से बढा रहे हैं. ये देश दुनियाभर के लोगों को अपने साथ बिजनेस करने का मौका देते हैं. इनमें से एक देश है सिंंगापुर.
सिंंगापुर को देश और शहर दोनों के रूप में जाना जाता है. सिंंगापुर को दुनिया का बेस्ट सिटी फॉर बिजनेस का खिताब दिया गया है. दरअसल, हेनले एंड पार्टनर्स ने अपनी साल 2024 की दुनिया के सबसे अमीर शहरों की रिपोर्ट जारी की है. उसके अनुसार, करोड़पतियों के लिए टॉप 50 शहरों में सिंगापुर चौथे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : Bijli Bill Kam Karne Ka Tarika: दिनभर चलाएं इलेक्ट्रिक अप्लायंस, फिर भी नहीं बढ़ेगा बिजली बिल; कर लें ये जुगाड़
सिंंगापुर में सबकी दिलचस्पीहेनले एंड पार्टनर्स की 2024 की विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर दुनिया भर में सबसे अमीर लोगों के लिए टॉप डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है, जो दुनिया भर में चौथा सबसे धनी शहर है. रिपोर्ट के अनुसार इस शहर में अब 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति रहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 साल में करोड़पतियों की संख्या में 64% का उछाल देखा गया है. इस वजह से सिंगापुर वैश्विक रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर पहुंच गया है. अगर ये उछाल ऐसे ही जारी रहा तो बहुत जल्द ही सिंंगापुर, एशिया का सबसे धनी शहर बन जाएगा. फिलहाल पहले पायदान पर टोक्यो है. दुनिया में सबसे अधिक बिजनेस-फ्रेंडली शहर के रूप में उभरा सिंगापुर, करोड़पतियों के प्रवास के लिए दुनिया के टॉप डेस्टिनेशन में से एक है. अकेले 2023 में लगभग 3,400 एचएनडब्ल्यूआई वहां चले गए और अब शहर में 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 09, 2025, 21:39 ISThomebusinessइस शहर में रहते हैं 2,44,000 करोड़पति और 30 अरबपति, ये है इस शहर का नाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News