Last Updated:May 12, 2025, 12:02 ISTIndia Supply Growth : भारत को दुनिया की दुकान बनना है तो कुछ चीजों पर काम करना होगा और इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं है. भारत को सिर्फ 5 साल के भीतर ही इन अवसरों का लाभ उठाना होगा. यह सुझाव विश्व बैंक ने दिया ह…और पढ़ेंविश्व बैंक ने भारत को सप्लाई चेन सुधारने का सुझाव दिया है. हाइलाइट्सभारत को सप्लाई चेन में चीन का विकल्प बनने का मौकाभारत को 5 साल में सप्लाई चेन का लाभ उठाना होगालॉजिस्टिक्स और कौशल पर ध्यान देना जरूरीनई दिल्ली. भारत को अगर दुनिया की दुकान बनना है और सप्लाई चेन में चीन प्लस वन के तौर पर उभरकर सामने आना है तो इसके लिए 5 साल का बेहतरीन मौका है. विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा है कि रत के पास चीन+1 के कारण हो रहे सप्लाई चेन में बदलाव का फायदा उठाने के लिए पांच साल हैं. टैरिफ के कारण हो रहे ग्लोबल सप्लाई चेन में बदलाव का फायदा उठाने के लिए विकासशील देशों के पास बड़ा मौका है. भारत इसमें सबसे आगे है और बदलते माहौल का फायदा उठा सकता है.
बंगा ने कहा कि ग्लोबल इकनॉमी आज भी काफी बेहतर स्थिति में है. असल समस्या टैरिफ वॉर शुरू होने के बाद पैदा हुई, जिससे ग्लोबल सप्लाई चेन में अस्थिरता पैदा हो रही है. इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखा है, जिसमें बड़ा उतार-चढ़ाव दिख रहा. बॉन्ड बाजार में भी उतार-चढ़ाव दिख रहा है, लेकिन वह स्थिर हो गया है. डॉलर में भी थोड़ी गिरावट आई है. अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो ग्लोबल इकनॉमी में मंदी आ सकती है, जिसमें भारत जैसे विकासशील देश भी शामिल हैं. यह किसी के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि अभी विकास सबसे ज्यादा जरूरी है.
टैरिफ का भी दिखेगा असरविश्व बैंक के मुखिया ने कहा कि अमेरिका के पास हमेशा से सबसे कम व्यापार टैरिफ की परेशानियां रही हैं. यहां तक कि 10% के आधार पर भी और यह अभी भी सबसे कम दिक्कतों में से एक होगा. विकासशील देशों में टैरिफ और गैर-टैरिफ से जुड़ी परेशानियों सबसे ज्यादा होती हैं. इकनॉमी का सीधा फंडा है कि जिस देश के सामने टैरिफ से जुड़ी परेशानियां जितनी कम होती हैं, उसके विकास को उतना ही बढ़ावा मिलता है. लिहाजा मौजूदा माहौल में विकासशील देशों के लिए अपनी परेशानियों को देखने और उन्हें बदलने का एक मौका है, ताकि वे बदलते व्यापारिक माहौल का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस मामले में बहुत अच्छी स्थिति में है.
भारत के पास व्यापार का बड़ा अवसरअजय बंगा ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत के लिए भी अंतर-क्षेत्रीय व्यापार को देखने का एक बड़ा अवसर है. भारत ने यूके के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है और अब यूरोपीय यूनियन के साथ भी समझौते की कोशिश हो रही है. इसके अलावा अपने पड़ोसी देशों के साथ भी कुछ समझौते कर सकते हैं. यह भारत के लिहाज से काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि भारत के पास खुद का बड़ा उपभोक्ता बाजार है, जो उसके लिए प्लस प्वाइंट है. अगर ग्लोबल निर्यात सिस्टम में थोड़ी-बहुत दिक्कत आती भी है तो उसका अन्य देशों के मुकाबले भारत पर कम असर होगा.
कैसे उठाएं समझौतों का फायदाअजय बंगा ने कहा कि अब ग्लोबलाइजेशन के मायने बदल रहे हैं. समझौते भी आजकल ग्लोबलाइजेशन को प्रभावित भी करते हैं और अवसर भी दिलाते हैं. पिछले 10 वर्षों को देखें तो 100 से अधिक द्विपक्षीय और क्षेत्रीय समझौते किए गए हैं. सीपीटीपीपी (कंप्रीहेंसिव एंड प्रोग्रेसिव एग्रीमेंट फॉर ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप), आरईसीपी (रीजनल कंप्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप) यह सब पिछले 10 वर्षों में हुआ है. दूसरा है सप्लाई चेन और भारत के पास चीन+1 के कारण हो रहे सप्लाई चेन में बदलाव का फायदा उठाने के लिए पांच साल हैं.
भारत को जल्दी करना होगाविश्व बैंक के अध्यक्ष के मुताबिक, भारत के पास अब 10 या 15 साल नहीं हैं. उसे कुछ चीजों के बारे में सोचना होगा जो सप्लाई चेन का पूरा लाभ उठाने में मदद करेंगी. इसमें लॉजिस्टिक्स की लागत भी शामिल है. भारत में अभी भी पूर्वी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लॉजिस्टिक्स की लागत ज्यादा है. दूसरा, जीरो टैरिफ एग्रीमेंट भी इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है. आज ग्लोबल सप्लाई चेन में कोई भी टैरिफ के साथ डील करना नहीं चाहता. भारत के पास जनशक्ति है, लेकिन कौशल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. लिहाजा भारत अगर लॉजिस्टिक्स और कौशल पर काम करे तो जल्द ही इन मौकों का फायदा उठा सकता है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत को बनना है दुनिया की दुकान तो 5 साल का है मौका, 3 चीजों पर होगा फोकस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News