Last Updated:April 13, 2025, 18:17 ISTगोवा की मिस्बाह कादरी ने खराब डिजाइन वाले रेजर से उंगली कटने पर कंपनी पर मुकदमा कर किया. उन्होंने बताया कि खराब प्रोडक्ट डिजाइन की वजह से उनकी उंगली पर जिंदगी भर के लिए एक बड़ा निशान रह जाएगा.प्रतीकात्मक तस्वीरहाइलाइट्समहिला ने रेजर कंपनी पर मुकदमा किया.रेजर खोलते समय महिला की उंगली कट गई.महिला को इलाज पर 8 दिनों तक खर्च करना पड़ा.नई दिल्ली. आप ने कभी हेयर रिमूव करने के लिए रेजर का इस्तेमाल तो किया ही होगा. इस दौरान आपके हाथ या पेर में कट भी लगे होंगे, जिन्हें आपने गलती समझ के छोड़ दिया होगा. लेकिन एक महिला को रेजर से उंगली कट गई तो उसने रेजर बनाने वाली कंपनी पर ही केस कर दिया. दरअसल, 35 साल की महिला मिस्बाह कादरी ने एक रेजर कंपनी पर मुकदमा किया है. उनका कहना है कि कंपनी के खराब डिजाइन वाले रेजर को खोलते समय उनकी उंगली में गहरी चोट लगी.
गोवा की रहने वाली पीआर प्रोफेशनल मिस्बाह ने बताया कि फुर बाय पी सेफ (Furr by Pee Safe) के 2 ब्लेड वाले फेस रेजर की सख्त प्लास्टिक कवर खोलते समय उनकी उंगली कट गई. उन्होंने रेजर को पकड़ने के लिए तौलिया इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से उनकी उंगली पूरी तरह कटने से बच गई.
ब्रांड ने किया निराशकादरी ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरे साथ धोखा हुआ है. जिस ब्रांड पर मैंने भरोसा करके अपनी मेहनत की कमाई खर्च की, उसी ने मुझे निराश कर दिया. शायद यही आम भारतीय आदमी या औरत होने की कीमत है…”
8 दिनों तक इलाज के लिए करना पड़ा खर्चउन्होंने आगे कहा कि खराब प्रोडक्ट डिजाइन की वजह से उनकी उंगली पर जिंदगी भर के लिए एक बड़ा निशान रह जाएगा. कादरी ने बचाया, “मैं उत्तरी गोवा के मंद्रेम में रहती हूं, जहां कोई अच्छी मेडिकल सुविधा नहीं है. मुझे 15 मिनट दूर एक स्थानीय क्लिनिक में जाना पड़ा, जहां 8 दिनों तक रोजाना 400 रुपये खर्च करना पड़ा ताकि मेरी उंगली को गैंगरीन जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके.”
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असरकादरी ने बताया कि इस चोट का असर उनके पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ पर पड़ा है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “इस चोट की वजह से मुझे काम के कई मौके गंवाने पड़े और मेरी पर्सनल लाइफ भी इससे प्रभावित हुई. मैं कई रातें रोते हुए बिताई हैं, क्योंकि मैं मेहनती हूं और मेरे बड़े सपने हैं, जो अब फिर से दूर लगने लगे हैं. ये सब एक महिला की सेहत से जुड़े ब्रांड के धोखे की वजह से हुआ, जिस पर मैंने भरोसा किया और अपनी मेहनत की कमाई खर्च की.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 18:01 ISThomebusinessरेजर पैकेट खोलते ही कट गई उंगली, महिला ने कंपनी पर किया मुकदमा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News