Last Updated:July 16, 2025, 15:26 ISTMoney Transfer By Aadhaar Card- आप आधार से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं और दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपके आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) को नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. हाइलाइट्सआधार से बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं.AePS से बिना OTP या पिन के लेनदेन संभव.आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी.नई दिल्ली. आधार कार्ड आज लगभग हर जगह अनिवार्य हो गया है. हमारी पहचान का तो यह पुख्ता प्रमाण ही बन चुका है. क्या आपको पता है कि आप आधार का इस्तेमाल पैसे निकालने और एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं. अगर नहीं पता है तो आधार से पैसा निकालने का यह आसान तरीका जरूर जान लें. इसमें आपको न तो कोई ओटीपी देनी होगी और न ही कोई पिन डालना होगा. आधार नंबर डालकर और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके डिजिटल लेनदेन किया जा सकता है. यह काफी सुरक्षित भी है, क्योंकि इसमें बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं होती है.
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) को नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. यह पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह एक तरह का बैंक आधारित मॉडल है जो आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए ATM, कियोस्क और मोबाइल डिवाइस पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मंजूरी देता है.
AePS से जुड़ी हैं कौन-कौन सी सेवाएं
AePS सिस्टम की मदद से यूजर पैसे निकाल सकता है, बैलेंस जांच सकता है, पैसे जमा करा सकता है और आधार से आधार फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के तहत बैलेंस पूछताछ, पैसा निकालना, पैसा जमा करना, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, पेमेंट, लेनदेन और इस तरह की दूसरी सेवाएं आती हैं. यह सर्विस ग्राहक को डोरस्टेप बैंकिंग करने और किसी भी बैंक शाखा में जाए बिना बैंक की बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने की इजाजत देता है.
कैसे करें लेनदेन
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का इस्तेमाल आप बैंकिंग कॉरस्पोडेंट के पास जाकर ही कर सकते है या उसे घर बुलाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक भी यह सेवा उपलब्ध कराते हैं. बैंकिंग कारस्पोडेंट को बैंकों ने डिजिटल लेनेदेन के लिए अधिकृत किया होता है.
अपने एरिया के बैंकिंग कॉरस्पोडेंट या सीएससी सेंटर पर जाएं.
ओपीएस मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
अब मनी विद्ड्रॉल, केवाईसी या बैलेंस इंक्वायरी में से जो काम करना है, उसे चुनें.
अगर आपको पैसे निकालने हैं तो बैंक का नाम दर्ज करें और जितनी राशि निकालनी है, उसे भरें.
अब मशीन पर अपने उंगलियां बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने के लिए रखें.
बायोमेट्रिक वेरिफाई होते ही, आपकी ट्रांजैक्शन पूरी हो जाएगी.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबिना OTP या पिन डाले भी बैंक खाते से निकल जाएगा पैसा, ऐसे आधार को बनाइये ATM
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News