अमेरिका में इनकम टैक्‍स होगा जीरो! डोनाल्‍ड ट्रंप की क्‍या है योजना, जानिए

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 10:12 ISTAmerica Income Tax- डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका में इनकम टैक्‍स समाप्‍त करने की बात दोहराई है. ट्रेजरी सेक्रेटरी बैनेट स्‍कॉट ने भी उनके सुर में सुर मिलाए हैं.
डोनाल्‍ड ट्रंप इनकम टैक्‍स के खिलाफ हैं. हाइलाइट्सडोनाल्‍ड ट्रंप ने फिर दोहराई आयकर खत्‍म करने की बात. कहा, टैरिफ से ही अमेरिका बनेगा फिर समृद्ध. ट्रेजरी सेक्रेटरी भी इनकम टैक्‍स खत्‍म करने के हिमायती. नई दिल्‍ली. अमेरिकी में इनकम टैक्‍स समाप्‍त हो सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आयकर हटाने और इसे टैरिफ से बदलने की वकालत की है. ट्रंप के साथ ही अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्‍कॉट बेसेंट ने भी आयकर खत्‍म करने की बात दोहराई है. ट्रंप ने 27 जनवरी को फ्लोरिडा के डोरल में आयोजित 2025 रिपब्लिकन इश्यूज कॉन्फ्रेंस में अपना महत्वाकांक्षी विधायी एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा, , “यह समय है कि अमेरिका उस प्रणाली में लौटे जिसने हमें अमीर और शक्तिशाली बनाया.” ट्रंप ने सुझाव दिया कि विदेशी नागरिकों पर टैरिफ और कर लगाकर अमेरिका अपनी समृद्धि बढ़ा सकता है.

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका जल्द ही बहुत अमीर बनने वाला है. 1913 से पहले अमेरिका में कोई आयकर नहीं था और टैरिफ प्रणाली ने हमें अतीत में समृद्ध बनाया.” उन्होंने दावा किया कि 1870-1913 के बीच टैरिफ के जरिए अमेरिका ने अपनी सबसे अमीर अवधि देखी. उन्होंने 1887 के “महान टैरिफ आयोग” का जिक्र करते हुए कहा, “उस समय अमेरिका इतना धनवान था कि सरकार के पास यह तय करने के लिए आयोग बनाना पड़ा कि इस पैसे का इस्‍तेमाल कैसे किया जाए.”

विदेशी नागरिकों पर कर लगाने की वकालतडोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, “विदेशी राष्ट्रों पर टैरिफ और कर लगाकर हमें अपने नागरिकों को समृद्ध करना चाहिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी उत्पादों पर शुल्क लगाकर अमेरिका को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करनी चाहिए होगी.

बेनेट ने भी दोहराई ट्रंप की बातट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में अमेरिकी सीनेट के पुष्टि के तुरंत बाद स्‍कॉट बेसेंट ने भी अमेरिका में इनकम टैक्‍स समाप्‍त करने की बात कही. एक्‍स पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, “ट्रेजरी सेक्रेटरी के रूप में, मैं आयकर को समाप्त करने, इसे एक निष्पक्ष उपभोग कर से बदलने और सोने पर आधारित मुद्रा अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हम कर्ज मिटाएंगे, वित्तीय गोपनीयता बहाल करेंगे और समृद्ध भविष्य के लिए नई तकनीकों को अनलॉक करेंगे. स्वर्ण युग अब शुरू होता है.” गौरतलब है कि अमेरिका में फेडरल इनकम टैक्‍स दर 10 फीसदी से लेकर 37 फीसदी तक है.

क्या आयकर खत्‍म करने से होगा फायदा डोनाल्‍ड ट्रंप भले ही इनकम टैक्‍स खत्‍म करने और विदेशी नागरिकों और वस्‍तुओं पर टैक्‍स लगाने की बात कहते हो, लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह काम न इतना आसान है और न ही उतना फायदेमंद, जितना इसका प्रचार किया जा रहा है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि टैरिफ समृद्धि बढ़ाने का एक अक्षम तरीका है. टैरिफ विदेशी विक्रेताओं से खरीदी गई वस्तुओं की कीमत का एक हिस्सा होता है. अमेरिका में यह शुल्क सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों द्वारा देश के 328 प्रवेश बंदरगाहों पर एकत्र किया जाता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 10:12 ISThomebusinessअमेरिका में इनकम टैक्‍स होगा जीरो! डोनाल्‍ड ट्रंप की क्‍या है योजना, जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -