दुनिया के सबसे बड़े और समझदार निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट का शेयर मार्केट के विषय में एक कथन बहुत फेमस है- जब लोग लालची हो जाएं तो आपको डरना चाहिए, और जब लोग डर रहे हों तो आपको लालची हो जाना चाहिए. फिलहाल वे खुद शेयर बाजार में डरे हुए लग रहे हैं. वैश्विक स्तर की अनिश्चतताओं के मद्देनजर वे शेयर बाजार से पैसा निकालकर, सुरक्षित विकल्पों में लगा रहे हैं.
वॉरेन बफेट ने हाल ही में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने अपने सबसे बड़े निवेश ऐपल (Apple) कंपनी में से 100 मिलियन शेयर बेच दिए हैं. यानी उन्होंने ऐपल में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है. ऐपल में बर्कशायर की हिस्सेदारी पहले लगभग 15 लाख करोड़ रुपये थी, लेकिन अब यह घटकर लगभग 6 लाख करोड़ रुपये रह गई है.
पिछले दो सालों में बफेट की कंपनी ने कुल मिलाकर 14 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिकी बाजार में बेहतर और सुरक्षित निवेश के विकल्प नहीं दिख रहे हैं. इस बिक्री से बफेट के पास अब करीब 27 लाख करोड़ रुपये की नकदी हो गई है, जिसे उन्होंने सुरक्षित सरकारी निवेशों में लगाया है.
वॉरेन बफेट की सोच में यह बदलाव क्यों?बफेट की इस नई रणनीति का मतलब है कि वे फिलहाल जोखिम से बचना चाहते हैं. उन्होंने ऐसे समय में अधिक नकदी यानी पैसे अपने पास रखे हैं, जब बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है. अमेरिकी बजट में घाटे और टैक्स बढ़ने की संभावना के चलते वॉरेन बफेट ज्यादा जोखिम भरे निवेश से बच रहे हैं और अपनी संपत्ति सुरक्षित जगहों पर लगा रहे हैं.
तीसरी तिमाही में, बफेट की कंपनी ने बैंक ऑफ अमेरिका के 87,000 करोड़ रुपये के शेयर भी बेच दिए हैं. इसके अलावा, हाल के दिनों में बफेट के पास नकदी बढ़ाने की एक और वजह है – उनकी कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े बीमा क्लेम और कानूनी मामलों पर बड़ा खर्च शामिल है.
अगले 3-6 महीनों में वैश्विक बाजार की संभावनाएंअंतर्राष्ट्रीय बाजार में आने वाले कुछ महीनों में अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना है. बफेट जैसे बड़े निवेशक फिलहाल सुरक्षित विकल्पों में पैसा लगाए हुए हैं, क्योंकि ऊंची ब्याज दरें, मंदी का खतरा, और वैश्विक संकट की स्थिति बनी हुई है. आने वाले महीनों में निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा बफेट का नकदी इकट्ठा करना इस ओर इशारा करता है कि या तो वे सोचते हैं कि फिलहाल बाजार में चीजें महंगी हैं, या फिर वे किसी बड़े निवेश के अवसर की तलाश में हैं जो मंदी के दौरान सस्ती कीमतों पर मिलेगी.
वॉरेन बफेट की नेट वर्थवॉरेन बफेट की नेट वर्थ लगभग 147 बिलियन डॉलर है, जिससे वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बफेट बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ हैं. उन्होंने शेयर बाजार और उससे जुड़े साधनों में निवेश करने की खास कला से यह संपत्ति अर्जित की है. उनके पास बर्कशायर हैथवे में लगभग 15.1% हिस्सेदारी है, जो उनकी कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा बनाती है. बफेट ने अपनी संपत्ति का 99% से अधिक भाग दान करने का वचन दिया है. वे मुख्य रूप से बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से अपनी संपत्ति का दान करेंगे.
Tags: Share market, Stock market, Warren BuffettFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 17:33 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News