‘वो मेरे कमरे में आए और लिफाफा देकर चले गए’,..मनमोहन सिंह की ईमानदारी की कहानी

0
15
‘वो मेरे कमरे में आए और लिफाफा देकर चले गए’,..मनमोहन सिंह की ईमानदारी की कहानी

नई दिल्‍ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया था. वे 92 साल के थे. मनमोहन लंबे समय से बीमार थे. आज उनका अंतिम संस्‍कार आज किया जाएगा. वे अपनी सादगी, सरलता, ईमानदारी और बुद्धिमता के लिए पूरे विश्‍व में विख्‍यात हैं. डॉ. मनमोहन सिंह की मौत के बाद बहुत से लोग उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्‍से-कहानियां बता रहे हैं. ऐसा ही एक किस्‍सा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राय के कार्यकारी सहायक रहे रामू दामोदरन ने भी शेयर किया है. साल 1991 में रुपये के अवमूल्‍यन से जुड़ा यह किस्‍सा इस बात का गवाह है कि डॉ. मनमोहन सिंह व्‍यक्तिगत जीवन में ईमानदारी को कितना महत्‍व देते थे.

इन्‍फो एज के संस्‍थापक संजीव बिखचंदानी ने रामू दामोदरन के लिखे इस किस्‍से को अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है. बिखचंदानी ने लिखा कि रामू दामोदरन ने यह किस्सा डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में सेंट स्टीफन कॉलेज के एलुमनी व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया है.

नहीं रखा रुपये के मूल्‍य के अवमूल्‍यन से हुआ लाभ रामू दामोदरन ने लिखा “मेरी डॉ. एमएमएस (डॉ. मनमोहन सिंह) से पहली मुलाकात जुलाई 1991 में हुई, जिस दिन मैंने प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यालय में काम शुरू किया. कुछ दिन पहले रुपये का अवमूल्यन हुआ था. वह प्रधानमंत्री के रेस कोर्स रोड कार्यालय में आए और सीधे अपने कमरे में चले गए. बाहर जाते समय वह मेरे कमरे में आए. उनके हाथ में एक छोटा लिफाफा था, जिसे उन्होंने मुझे देते हुए कहा, ‘कृपया सुनिश्चित करें कि यह प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा हो जाए.”

Ramu Damodaran posted this anecdote about Dr. Manmohan Singh in a St. Stephen’s College Alumni Whatsapp Group. With Ramu’s permission I am posting it here
“My first meeting with Dr MMS was in July ‘91, the day I joined Prime Minister Narasimha Rao’s office. The devaluations of…

— Sanjeev Bikhchandani (@sbikh) December 27, 2024

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here