Last Updated:April 10, 2025, 21:44 ISTअमेरिका-चीन व्यापार तनाव और वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. सोना 3172 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर भाग रहे …और पढ़ेंहाइलाइट्ससोने की कीमतें 3172 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचीं.अमेरिका-चीन व्यापार तनाव से सोने की मांग बढ़ी.वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने सोने को सुरक्षित निवेश बनाया.नई दिल्ली. सोने की कीमतों में हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. बुधवार को गोल्ड ने इतिहास की सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली देखी जब सोना एक दिन में 100 डॉलर से अधिक चढ़ गया. गुरुवार को भी सोने में तेजी बनी रही खबर लिखे जाने तक सोना अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2.80 फीसदी की तेजी के साथ 3172 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि यह गोल्ड का सर्वोच्च दाम है. लेकिन गोल्ड में इस रैली को समर्थन कहां से मिल रहा है आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
सबसे पहली वजह है अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता व्यापार तनाव. अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है. इस फैसले ने वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है और निवेशक पारंपरिक सेफ हैवन यानी सुरक्षित निवेश विकल्प की ओर भाग रहे हैं — और सोना हमेशा से इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है.
दूसरा बड़ा कारण है दुनियाभर में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता. चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो, या फिर पश्चिम एशिया में तनाव, इन सबने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. इसके अलावा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी और कुछ बड़ी करेंसीज़ जैसे डॉलर और युआन की कमजोरी ने भी सोने को एक भरोसेमंद संपत्ति बना दिया है.
इस सबके बीच सेंट्रल बैंकों ने भी अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा दी है. भारत, चीन, तुर्किये जैसे कई देशों ने बीते महीनों में भारी मात्रा में सोना खरीदा है ताकि करेंसी में गिरावट और भविष्य की आर्थिक अनिश्चितताओं से खुद को सुरक्षित रखा जा सके.
इन सभी कारणों के चलते सोने की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ रही है, जिससे इसकी कीमतों में उछाल आना स्वाभाविक है. अगर ये हालात लंबे समय तक बने रहते हैं, तो आने वाले महीनों में भी सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 21:44 ISThomebusinessरिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा गोल्ड, संकट से घिरी दुनिया में क्यों लगे इसे पंख?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News