ट्रंप ने किसी पर 10 तो किसी पर 49% टैरिफ क्‍यों लगाया, पड़ोसी देशों पर कितना लगा

Must Read

Last Updated:April 03, 2025, 07:03 ISTTariff War : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आखिरकार अपनी धमकी को सच कर दिखाया और भारत सहित दुनिया के करीब 50 देशों पर टैरिफ ठोक दिया है. साथ ही यह भी कहा कि अभी सिर्फ डिस्‍काउंटेड टैरिफ लगाया है, आगे इसे…और पढ़ेंडोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है. हाइलाइट्सट्रंप ने 50 देशों पर टैरिफ लगाया.भारत पर 26% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ.टैरिफ को ट्रंप ने ‘डिस्काउंटेड’ बताया.नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आखिरकार दुनिया पर टैरिफ का बोझ लाद ही दिया. उन्‍होंने इसकी शुरुआत भले ही चीन और कनाडा जैसे देशों से की हो, लेकिन 2 अप्रैल के अपने ऐलान में दुनिया के 50 देशों पर आयात शुल्‍क लगा दिया है. दोस्‍त हों या दुश्‍मन, ट्रंप ने किसी को नहीं बख्‍शा और अमेरिका को निर्यात करने वाले हर देश पर आयात शुल्‍क लगाया है. ट्रंप ने किसी देश पर 10 फीसदी तो किसी पर 49 फीसदी टैरिफ ठोक दिया.

ट्रंप ने अपने इस कदम को ‘डिस्‍काउंटेड’ टैरिफ बताया है. उन्‍होंने चीन हो या भारत, इजरायल हो या पाकिस्‍तान, हर किसी को ट्रंप के इस ऐलान का दंश झेलना पड़ा है. अमेरिका ने टैरिफ तो लगा दिया लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर किसी देश पर 10 फीसदी तो किसी पर 49 फीसदी तक टैरिफ क्‍यों लगाया गया. भारत पर आखिर 26 फीसदी टैरिफ ही क्‍यों लगाया, जबकि यूके, ब्राजील और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों पर सिर्फ 10 फीसदी ही आयात शुल्‍क लगाया है.

LIBERATION DAY RECIPROCAL TARIFFS 🇺🇸 pic.twitter.com/ODckbUWKvO

— The White House (@WhiteHouse) April 2, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -