नई दिल्ली. देश के सबसे लग्जरी होटल ब्रांड में शुमार द लीला होटल (The Leela) पैलेस एड रिजॉर्ट ने अपनी शुरुआत के करीब 40 साल बाद 26 मई, सोमवार को शेयर बाजार में कदम रखा. लीला होटल के मालिकाना हक वाली कंपनी Brookfield Schloss Bangalore ने आज इसका आपीओ बाजार में उतारा है, जो 28 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस होटल चेन की शुरुआत तो एक रिटायर्ड फौजी ने की थी, लेकिन उन्होंने जैसे ही अपने बेटों के हाथ में इसकी कमान सौंपी, कंपनी के ब्रांड नेम सहित तमाम संपत्तियां बिक गईं.
कंपनी ने बाजार से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ उतारा है. इसके शेयरों का मूल्य 413 रुपये से 435 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है. इसमें निवेश करने वालों को कम से कम 34 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 14,790 रुपये लगाने होंगे. एक निवेशक अधिकतम 442 शेयरों के 13 लॉट खरीद सकता है, जिसकी कुल वैल्यू 1,92,270 रुपये होगी.
किसने शुरू की थी कंपनीद लीला पैलेस, होटल एंड रिजॉर्ट की शुरुआत साल 1986 में रिटायर्ड कैप्टन सीपी कृष्णन नायर ने की थी. उन्होंने इसका नाम अपनी पत्नी लीला के नाम पर रखा था, जिनसे साल 1950 में शादी की थी. इस होटल चेन की सबसे पहली प्रॉपर्टी मुंबई में The Leela Mumbai के नाम से खोली गई. वह एक सफल बिजनेसमैन थे और उन्होंने अपने अनुभवों से एक लग्जरी भारतीय हॉस्पिटैलिटी चेन की शुरुआत की थी. लीला ब्रांड को भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी सुविधाओं और खास लोकेशन के लिए जाना जाता है.
—- Polls module would be displayed here —-
देशभर में लीला ब्रांड के कितने होटलपूरे देश में लीला ब्रांड के करीब 20 होटल और प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से 12 अभी चल रहे हैं. यह प्रॉपर्टीज बैंगलोर, चेन्नई, उदयपुर, जयपुर, गुरुग्राम, मुंबई, केरल और हैदराबाद में स्थित हैं. होटल के मौजूदा मालिक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने अब विदेशों में भी इसके विस्तार की योजना बनाई है. फिलहाल सिर्फ मुंबई का लीला होटल एंड पैलेस ही इसके पुराने मालिकों के पास है, बाकी सभी प्रॉपर्टीज अब तक बेची जा चुकी है.
नायर फैमिली से क्यों छिना मालिकाना हकसाल 2014 में कैप्टन नायर की मौत के बाद कंपनी लगातार घाटे में चलने लगी और उस पर 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लद गया. नायर ने अपनी मौत से ठीक पहले कंपनी का मालिकाना हक अपने दो बेटों विवेक और दिनेश नायर को सौंप दिया था. दोनों ने कंपनी को उबारने के लिए काफी मेहनत की और 2 साल तक कोई वेतन भी नहीं लिया. लगातार डिफॉल्ट के चलते आखिरकार साल 2018 में कंपनी को बेचने की नौबत आ गई.
ब्रांड सहित प्रॉपर्टी भी बिक गईइस साल कैप्टन नायर के बाद बेटों के हाथ में संपत्ति आने के महज 5 साल के भीतर ही इस लग्जरी होटल के नाम, ब्रांड सहित ज्यादातर संपत्तियां भी बिक गईं. कनाडा के रियल एस्टेट फंड ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने दिल्ली, उदयपुर, चेन्नई और बैंगलोर की प्रॉपर्टी के साथ आगरा में ताजमहल के निकट स्थित जमीन को भी खरीद लिया. इसके अलावा बैंगलोर की जमीन का लाइसेंस एग्रीमेंट और मुंबई की प्रॉपर्टी का लाइसेंस भी कनाडा की कंपनी ने हासिल कर लिया. यह पूरा सौदा 3,950 करोड़ रुपये में हुआ, जिसमें 206 कमरों वाली गोवा की प्रॉपर्टी भी शामिल थी. इस प्रॉपर्टी के लिए अकेले 721 करोड़ रुपये मिले, जहां प्रति कमरे की कीमत 3.5 करोड़ रुपये रही.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News