नई दिल्ली. त्रेतायुग में कर्ण को सबसे बड़ा दानी माना गया था और अब कलयुग के महादानी का भी पता चल चुका है. इस शख्स ने बीते 18 साल में इतनी रकम दान में दे दी जितनी कई देशों की अर्थव्यवस्था भी नहीं होती है. कॉरपोरेट के इस जमाने में जहां पैसे कमाने की गलाकाट प्रतियोगिता चलती है, वहां इस शख्स ने अपनी गाढ़ी कमाई के 5 लाख करोड़ रुपये सिर्फ गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए दान कर दिए. वह भी अपने परिवार से ज्यादा पैसा दूसरे फाउंडेशन को दे दिया है.
हम बात कर रहे हैं अमेरिकी अरबपति और बर्कशायर हैथवे के फाउंडर वॉरेन बफे की. बफे ने दान का एक रिकॉर्ड बना दिया है. अभी पिछले सोमवार को ही उन्होंने करीब 10 हजार करोड़ रुपये का दान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपना विल यानी वसीयत भी अपडेट कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनकी मौत के बाद 150 अरब डॉलर (करीब 12.60 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति का बंटवारा कैसे और कितने भागों में किया जाएगा.
गेट्स फाउंडेशन को सबसे ज्यादा दानबफे ने बीते सोमवार को 1.1 अरब डॉलर का दान अपने फैमिली चैरिटेबल फाउंडेशन को किया है, जो उनके तीन बेटों हॉर्वर्ड, पीटर और सूजी बफे के नाम से चलाया जा रहा है. बफे ने अपनी फर्म बर्कशायर के शेयरों का डिस्ट्रीब्यूशन अपनी वसीयत में कर दिया है, जो उनकी कुल संपत्ति का 99.5 फीसदी है. बफे ने बर्कशायर के 56.6 फीसदी शेयरों को अब तक दान कर दिया है और यह दान 2006 के बाद से अब तक किया गया है.
फोर्ब्स ने बताया सबसे बड़ा दानी94 वर्षीय वॉरेन बफे को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया का सबसे बड़ा दानी करार दिया है. फोर्ब्स के अनुसार, इस अरबपति ने अपने जीवनकाल में करीब 60 अरब डॉलर (5 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा) का दान किया है. इसमें से 43 अरब डॉलर (3.6 लाख करोड़ रुपये) का दान तो सिर्फ गेट्स फाउंडेशन को किया गया है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स चलाती हैं.
बफे के पास कितना पैसाफोर्ब्स ने बफे की संपत्तियों का वैल्यूएशन करीब 150 अरब डॉलर (12.6 लाख करोड़ रुपये) किया है. वह दुनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. कमाल की बात ये है कि बफे की संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति 330 अरब डॉलर की 50 फीसदी से भी कम है. उन्होंने अपनी वसीयत जारी करने के मौके पर कहा, ‘आपको अपनी आंखें बंद करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि आपके बच्चे जो अब मेच्योर हो चुके हैं, उन्होंने इसे पढ़ लिया है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके न होने पर इस पर सवाल उठाए जाएं.’
Tags: American billionaires, Business news, Warren BuffettFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 17:46 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News