कौन है हैबिटाट स्टूडियो का मालिक, जहां हुआ कुणाल कामरा और समय रैना का शो

0
12
कौन है हैबिटाट स्टूडियो का मालिक, जहां हुआ कुणाल कामरा और समय रैना का शो

Last Updated:March 26, 2025, 03:57 ISTमुंबई का ‘The Habitat’ विवादों में है, जब कुणाल कामरा ने शो में एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, BMC ने अवैध निर्माण गिराया. ‘The Habitat’ ने बयान जारी कर कहा कि वे कलाकारों के वि…और पढ़ेंहैबिटाट स्टूडियो मुंबई में स्थित है.हाइलाइट्सकुणाल कामरा की टिप्पणी पर ‘The Habitat’ में तोड़फोड़ हुई.BMC ने ‘The Habitat’ में अवैध निर्माण गिराया.’The Habitat’ ने विवाद के बाद बयान जारी किया.नई दिल्ली. मुंबई का मशहूर स्टैंडअप कॉमेडी और म्यूजिक वेन्यू ‘The Habitat’ इन दिनों विवादों के केंद्र में है. यह विवाद तब भड़का जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की. इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने ‘The Habitat’ में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वहां अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.

‘The Habitat’ और Hotel UniContinental के मालिक बलराज सिंह घई हैं. घई सिर्फ होटल और वेन्यू मालिक ही नहीं बल्कि एक शो प्रोड्यूसर और जज भी हैं. वह विवादास्पद शो ‘India’s Got Latent’ के निर्माता भी रह चुके हैं, जिसे यूट्यूबर समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद हटा लिया था. उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, “मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो टैलेंट का इस्तेमाल बकवास करने के लिए करते हैं.” बलराज सिंह घई न सिर्फ होटल और स्टूडियो के मालिक हैं, बल्कि The Habitat Studios, The Habitat Canteen और Pind Da Dhaba जैसे बिजनेस भी चलाते हैं. हालांकि, इस समय उनका कॉमेडी क्लब और स्टूडियो विवादों में है.

The Habitat ने क्या कहा?विवाद बढ़ने के बाद ‘The Habitat’ ने एक बयान जारी कर कहा कि वह केवल एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं और कलाकार जो परफॉर्म करते हैं, उनके विचारों की जिम्मेदारी उनकी खुद की होती है. बयान में कहा गया, “हम क्रिएटिव डायलॉग को सपोर्ट करते हैं और कलाकारों को सिर्फ परफॉर्म करने का मौका देते हैं. हम नफरत या हिंसा का समर्थन नहीं करते. हालिया घटनाओं से हम बेहद हैरान, चिंतित और टूटे हुए हैं. हर बार जब कोई विवाद होता है, तो हमें परफॉर्मर का प्रॉक्सी समझकर निशाना बनाया जाता है.” ‘The Habitat’ ने यह भी ऐलान किया कि वे फिलहाल कुछ समय के लिए बंद रहेंगे, ताकि इस तरह के विवादों से खुद को सुरक्षित रखा जा सके.

क्या है विवाद?कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान एक हिंदी गाने को मॉडिफाई कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की. इसमें ‘गद्दार’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया, जो शिंदे गुट के समर्थकों को नागवार गुजरा. वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. इसके तुरंत बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात ‘The Habitat’ में तोड़फोड़ कर दी. जवाब में, BMC ने सोमवार को ‘The Habitat’ और UniContinental होटल पर कार्रवाई करते हुए वहां बने अवैध निर्माण को गिरा दिया.

BMC ने क्यों की तोड़फोड़?BMC ने अपनी कार्रवाई का कारण बताते हुए कहा कि होटल की छत पर एक अवैध शेड बनाया गया था, जिसे तुरंत तोड़ा गया. इसके अलावा, बेसमेंट को स्टूडियो की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि यह सिर्फ स्टोरेज के लिए ही अधिकृत था. BMC के H वार्ड असिस्टेंट कमिश्नर विनायक विसपुते ने कहा, “हमने होटल प्रबंधन से कहा कि वे छत पर बनाए गए अवैध शेड को हटा दें. जब वे ऐसा नहीं कर सके, तो हमारी टीम ने उसे गिरा दिया. बेसमेंट को स्टूडियो की तरह इस्तेमाल करना भी नियमों के खिलाफ था, इस पर भी कार्रवाई की गई.” BMC की इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है. BMC के अधिकारियों ने बताया कि मंत्री प्रताप सर्नाईक ने BMC कमिश्नर भूषण गगरानी से संपर्क कर इस अवैध निर्माण को गिराने की मांग की थी. इसके बाद अधिकारियों ने होटल का निरीक्षण किया और सोमवार को कार्रवाई शुरू कर दी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 03:57 ISThomebusinessकौन है हैबिटाट स्टूडियो का मालिक, जहां हुआ कुणाल कामरा और समय रैना का शो

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here