Last Updated:March 27, 2025, 12:19 ISTWho is Sunil Kakkar : मारुति सुजुकी ने अपने इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. इसके लिए कंपनी में 35 साल से काम कर रहे सुनील कक्कड़ का चुनाव किया है, जो आईआईटी कानपुर से ग्र…और पढ़ेंमारुति ने सुनील कक्कड़ को बोर्ड में निदेशक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. हाइलाइट्समारुति ने सुनील कक्कड़ को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया.सुनील कक्कड़ 35 साल से मारुति में कार्यरत हैं.कक्कड़ को नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने की जिम्मेदारी मिली.नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को पूर्णकालिक निदेशक बनाया है. कंपनी ने इसके लिए सुनील कक्कड़ का चुनाव किया है, जो 3 दशक से ज्यादा समय से कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कंपनी ने सुनील कक्कड़ को अतिरिक्त निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें निदेशक (कॉर्पोरेट योजना) के रूप में 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि सुनील कक्कड़ को कंपनी ने ऐसे ही नहीं इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उनके लाजवाब करियर और कई करामातों की वजह से यह पद सौंपा गया है.
आखिर सुनील कक्कड़ ने अभी तक ऐसे कौन से काम किए हैं, जिसका उन्हें इनाम मिला है. इसकी सबसे बड़ी वजह तो कक्कड़ का कंपनी के साथ बिताए 35 साल हैं, जिस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों और लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. नई नियुक्ति से पहले यानी वर्तमान में कक्कड़ सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (आपूर्ति शृंखला) का नेतृत्व कर रहे हैं.
सुनील कक्कड़ की शैक्षणिक यात्राकक्कड़ की शैक्षणिक यात्रा एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक से शुरू हुई. यहां से उन्होंने इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इससे पहले उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. डिग्री मिलने के बाद से ही उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करना शुरू कर दिया था.
कई बड़े पदों को संभालासुनील कक्कड़ ने अपने करियर के दौरान मारुति सुजुकी में महत्वपूर्ण पदों का नेतृत्व किया है, जिसमें सप्लाई चेन वर्टिकल के प्रमुख और गुरुग्राम उत्पादन संचालन के प्लांट हेड के रूप में सेवाएं शामिल है. उन्होंने कुछ सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए सप्लाई चेन स्थापित करने और कंपनी को स्थायित्व देने में बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा उन्होंने कंट्रोलर्स, एएमटी तकनीक, प्लास्टिक फ्यूल टैंक और हाई-टेंसाइल शीट मेटल तकनीक जैसी परियोजनाओं के लिए जापान, इटली और फ्रांस की कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने में भी बड़ा योगदान दिया है.
मारुति की अन्य कंपनियों में भी निदेशकमारुति सुजुकी की मुख्य इकाई में कई बड़ी जिम्मेदारी संभालने के अलावा कक्कड़ एमएसआईएल की कई सहयोगी कंपनियों के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी तैनात हैं. इनमें मार्क एग्जॉस्ट सिस्टम्स, एसकेएच मेटल्स और हेनॉन क्लाइमेट सिस्टम्स इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं. वे उद्योग संगठनों में भी सक्रिय रूप से योगदान देते हैं और एसआईएएम के आत्मनिर्भर भारत-सोर्सिंग ग्रुप के चेयरमैन के रूप में भारतीय ऑटो उद्योग में घरेलू कंपनियों को बढ़ावा दे रहे हैं.
अब क्या चुनौती है सामनेमारुति सुजुकी ने सुनील कक्कड़ को कॉरपोरेट योजना निदेशक बनाया है और उनके सामने कंपनी की नई विनिर्माण इकाई को स्थापित करने और उत्पादन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी होगी. पिछले कुछ वर्षों में मारुति सुजुकी को घरेलू बाजार में भी टाटा और महिंद्रा से कड़ी टक्कर मिली है, जिसके बाद कंपनी ने अपने उत्पादन को बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी को एक बार फिर से ऊपर ले जाने की रणनीति बनाई है. इसके लिए हरियाणा में एक नई यूनिट लगाने को मंजूरी मिल गई है और कक्कड़ इसी कॉरपोरेट योजना का एक बड़ा हिस्सा होंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 12:19 ISThomebusinessमारुति ने ऐसे ही नहीं सौंपा सुनील कक्कड़ को जिम्मा, कर चुके हैं कई कारनामे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News