Last Updated:April 07, 2025, 15:57 ISTWho is Sindhu Gangadharan : भारत को 1 लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल इकनॉमी बनाने के पीछे सबसे बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाली सिंधु गंगाधरन के पास अभी कई अहम भूमिकाएं हैं, जिनमें से नासकॉम की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी …और पढ़ेंसिंधु गंगाधरन को भारत में एआई विकास का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. नई दिल्ली. सिंधु गंगाधरन, यह सिर्फ एक और भारतीय प्रतिभा का नाम नहीं है, बल्कि अपने नाम की तरह ही प्रतिभा और उपलब्धियों का समंदर कहें तो ज्यादा नहीं होगा. सिंधु के पास आज भारत को 1 ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकनॉमी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है. उनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि सुनकर किसी को भी अचंभा हो सकता है. सिंधु को न सिर्फ तकनीक की दुनिया का महारथी माना जाता है, बल्कि वह एक मानवतावादी और समाज की भलाई का बड़ा चेहरा भी हैं.
सिंधु गंगाधरन अभी भारत की करीब 3,200 आईटी कंपनियों के संगठन नासकॉम (Nasscom) चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा यूरोप की मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी SAP लैब्स के भारतीय विंग की पहली महिला प्रमुख भी हैं. उन्होंने इस कंपनी में करीब 25 साल पहले एक युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम शुरू किया था. वह SAP लैब्स इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उनके कंधों पर कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट सुविधाओं में उत्पाद विकास और नवाचार की जिम्मेदारी है. साल 2024 में उन्होंने SAP के कस्टमर इनोवेशन सर्विसेज की प्रमुख के रूप में एक नई वैश्विक भूमिका में कदम रखा, जो बोर्ड सदस्य थॉमस सॉएरसेग की नेतृत्व टीम का हिस्सा है.
उन पर कई बड़ी जिम्मेदारियांसिंधु अपनी गहरी तकनीकी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं और SAP के जर्मनी मुख्यालय में अपने समय के दौरान इंटेलिजेंट एंटरप्राइज को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई. इतना ही नहीं वह सिमेंस इंडिया और टाइटन कंपनी जैसी कंपनियों के बोर्ड में भी सेवाएं दे रही हैं. सिंधु के ऊपर भारत की 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था का सपना पूरा करने की भी जिम्मेदारी है. वह इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य हैं.
उपलब्धियां भी कम नहींसाल 2024 में सिंधु को फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा बिजनेस में सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं में शामिल किया गया. उन्हें एशिया की सबसे प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर भी चुना गया. इसके अलावा जिनोव द्वारा लीडर एक्स्ट्राऑर्डिनरी और सबसे प्रभावशाली एआई लीडर सहित कई अन्य उद्योग पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जो भारत में एक अधिक विविध और समावेशी आईटी उद्योग बनाने में उनके योगदान के लिए जाने जाते हैं. सिंधु LGBTQIA+ समुदाय की लंबे समय से सहयोगी हैं. इसके अलावा वह SAP के ऑटिज्म एट वर्क एग्जीक्यूटिव एडवाइजरी कमेटी में भी सेवा देती हैं.
एआई का सबसे बड़ा चेहरासिंधु ने करीब 18 साल जर्मनी में बिताए और साल 2019 में भारत लौटीं और सैप लैब की कस्टमर इनोवेशन सर्विस को लीड करना शुरू किया. उन्हें भारतीय एआई बाजार का सबसे बड़ा चेहरा माना जा रहा है. उनकी टीम ने पिछले कुछ साल में अपने 50 फीसदी वर्कफोर्स को सिर्फ एआई में ही ट्रेंड किया है, जाहिर है कि भारतीय एआई बाजार को वह एक अलग मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं. नासकॉम चेयरपर्सन के तौर पर उनका पूरा जोर भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर बनाने पर है.सिंधु अभी बैंगलोर में अपने पति, दो बेटियों के साथ रहती हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 15:57 ISThomebusinessउपलब्धियों की समंदर हैं सिंधु गंगाधरन, 1 ट्रिलियन डॉलर डिजिटल इकनॉमी का चेहरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News