कौन है घर की तरह देश बदलने वाला घोटालेबाज मेहुल चोकसी

0
17
कौन है घर की तरह देश बदलने वाला घोटालेबाज मेहुल चोकसी

Last Updated:March 26, 2025, 11:30 ISTWho is Mehul Choksi: साल 2018 में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का पर्दाफाश हुआ, लेकिन उससे पहले 2017 में ही मेहुल चोकसी देश छोड़कर भाग गया था.फाइल फोटोहाइलाइट्समेहुल चोकसी ने बेल्जियम की नागरिकता ली.मेहुल और नीरव मोदी ने ₹13,578 करोड़ का घोटाला किया.पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सामने आने से पहले देश छोड़ा.नई दिल्ली. करोड़ों का घोटाला करके भारत से भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर एक नई खबर आई है. इस भगोड़े अपराधी ने अब एक नए देश की नागरिकता ले ली है. भारतीय जांच एजेंसियां इस अपराधी को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन यह व्यक्ति मकान की तरह बार-बार देश बदल रहा है. अब मेहुल चोकसी ने बेल्जियम की सिटीजनशिप ले ली है. भारत से भागकर पहले वह एंटिगुआ गया था.

क्या आप जानते हैं मेहुल चोकसी ने कितना बड़ा घोटाला किया और बैंक को कितना चूना लगाकर देश से भागा. आइये आपको बताते हैं गीतांजलि जेम्स के मालिक रहे मेहुल चोकसी के घोटाले और फरारी की पूरी कहानी

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी, चाचा-भतीजे की जोड़ी

गीतांजलि जेम्स के मालिक रहे मेहुल चोकसी ने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि यह भारत के इतिहास के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक है. नीरव मोदी भी हीरा कारोबारी रहा और यह भी देश छोड़कर भाग गया है. मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने मिलकर ₹13,578 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया है. यह स्कैम 2011 से चला आ रहा था और इसका खुलासा 2018 में जाकर हुआ.

फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी कर लिया लोन

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी गारंटी (LoU) जारी किए. इन गारंटियों के आधार पर विदेश में बैंकों से बिना किसी सिक्योरिटी के लोन लिया गया. बैंक लोन से मिली रकम विभिन्न शेल कंपनियों (बोगस कंपनियों) में ट्रांसफर की गई, और इस पैसे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और नकली व्यापारिक लेनदेन के लिए किया गया.

घोटाले के खुलासे से पहले छोड़ा देश

इस घोटाले का खुलासा होने से पहले ही मेहुल चोकसी 2017 में भारत छोड़ भाग गया और इसने 2018 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली. CBI और ED ने मेहुल चोकसी और नीरव मोदी दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया. घोटाले से बैंक को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मेहुल चोकसी की संपत्तियां (₹2,500 करोड़ से ज्यादा) जब्त की गई हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 11:21 ISThomebusinessकौन है घर की तरह देश बदलने वाला घोटालेबाज मेहुल चोकसी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here