Who is King Maha Vajiralongkorn: राजशाही का दौर बीते हुए कई साल गुजर गए हैं लेकिन राज परिवारों की शान-ओ-शौकत आज भी बरकरार है. किंग, प्रिंस, राजा और महाराजा आज भी दुनिया के कोने-कोन में मिल जाएंगे. लेकिन, क्या आप दुनिया के सबसे अमीर राजा किंग महा वजिरालोंगकोर्न को जानते हैं, किंग राम X के नाम से जाना जाता है. 66 वर्षीय वाजिरालोंगकोर्न की अपने पिता, राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की मृत्यु के बाद थाईलैंड के किंग के तौर पर ताजपोशी हुई. उनके पिता ने 70 सालों तक थाईलैंड पर शासन किया, जो कि दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजाओं में से एक रहे.
वैसे तो पूरी दुनिया में ब्रिटिश राजपरिवार के चर्चे रहते हैं क्योंकि इस रॉयल फैमिली ने कई देशों पर शासन किया. इसलिए यूनाइटेड किंगडम के राजा, चार्ल्स III, ग्लोबल लेवल पर प्रभावशाली राजा हैं. लेकिन, दौलत के मामले में किंग महा वजिरालोंगकोर्न से बहुत पीछे हैं. हैरानी की बात है कि चार्ल्स III, दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर राजाओं की सूची में नहीं हैं.
किंग रामा X के पास कितनी दौलत
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की कुल संपत्ति 43 अरब डॉलर (36,74,43,03,38,170 रुपये) है. उनकी संपत्ति का ज्यादातार हिस्सा थाई शाही परिवार के विशाल साम्राज्य से आता है, जिसे सदियों से जमा किया गया है. राजा महा वजिरालोंगकोर्न की सबसे बड़ी दौलत थाईलैंड में रियल एस्टेट में उनका निवेश और देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी व बैंक के मालिकाना हक से आती है.
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट की मानें तो, राजा महा वजिरालोंगकोर्न की अनुमानित कुल संपत्ति $30 बिलियन से $45 बिलियन के बीच है. वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, उनके पिता भूमिबोल अदुल्यादेज को 2011 में फोर्ब्स ने दुनिया का सबसे अमीर राजा बताया था.
पूरे देश में बेशुमार प्रॉपर्टी
रॉयटर्स के अनुसार, किंग रामा X की क्राउन प्रॉपर्टी ब्यूरो के पास थाईलैंड में 6,560 हेक्टेयर (16,210 एकड़) जमीन है, जो किराये पर दी गई है. इस लैंड पर 40,000 रेंट कॉन्ट्रेक्ट हैं, जिनमें अकेले राजधानी में 17,000 अनुबंध शामिल हैं. इसके अलावा, किंग महा वजिरालोंगकोर्न की थाईलैंड के सियाम कमर्शियल बैंक में उनकी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, औद्योगिक समूह सियाम सीमेंट समूह में भी उनका 33.3 प्रतिशत स्टैक है.
सैंकड़ों कारें और प्लेन
थाईलैंड के किंग के शाही अंदाजा का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके क्राऊन में 545.67 कैरेट का नायाब गोल्डन जुबली हीरा जड़ा है. इसकी कीमत करीब 98 करोड़ रुपये तक बताई गई है. थाईलैंड राज परिवार का शाही महल ‘ग्रैंड पैलेस’ है, जो 23,51,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
इसके अलावा, किंग महा वजिरालोंगकोर्न के पास कई लग्जरी कारें, 21 हेलिकॉप्टर समेत 38 एयरक्राफ्ट हैं. दिलचस्प बात है कि इन वाहन और विमानों के रखरखाव पर सालाना 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो जाते हैं. किंग रामा X के कार कलेक्शन में लिमोसिन, मर्सडीज बेंज समेत 300 से ज्यादा महंगी कारें हैं.
Tags: American billionaires, Business news, High net worth individuals
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 09:54 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News