Last Updated:April 05, 2025, 12:02 ISTWho is Irina Ghose : माइक्रोसॉफ्ट ने एक और भारतीय प्रतिभा इरिना घोष को अपना एमडी नियुक्त किया है, जो भारतीय बिजनेस की देखरेख करेंगी. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वे भारत के एआई विकास की को-पायल…और पढ़ेंइरिना घोष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी हैं. हाइलाइट्सइरिना घोष बनीं माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की एमडी.इरिना ने यूपी और झारखंड से की पढ़ाई.इरिना का फोकस भारत में एआई के विस्तार पर.नई दिल्ली. वैसे तो पूरी दुनिया ही भारतीय प्रतिभा की कायल है. इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है इरिना घोष का, जिन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बिजनेस का एमडी यानी प्रबंध निदेशक बना दिया है. इरिना का फोकस भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के विस्तार पर है और इसके लिए उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर काम भी शुरू कर दिया है. इरिना घोष का नाम इसलिए भी खास है, क्योंकि इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्होंने किसी भी विदेशी कॉलेज से डिग्री नहीं ली और पूरी तरह देसी स्कूलों से पढ़ाई की.
इरिना ने यूपी और झारखंड जैसे राज्यों में स्थित कॉलेज से पढ़ाई की, जिन्हें एजुकेशन की दुनिया में पिछड़े राज्यों की श्रेणी में गिना जाता है. माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इरिना ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एक्सएलआरआई, झारखंड से एमबीए किया है. वे व्यवसाय और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की समर्थक हैं और माइक्रोसॉफ्ट में ‘इंस्पिरेशनल वुमन अवार्ड’ और आईआईटी बीएचयू और एक्सएलआरआई से ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवार्ड’ प्राप्त कर चुकी हैं. इरिना एक बिजनेस वुमन ही नहीं, बल्कि एक सफल मैराथन धाविका भी हैं. उन्होंने ‘माईलिटलबिट’ नामक एक परोपकारी संस्था भी बनाई है, जो वंचित लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर काम करता है.
20 साल से माइक्रोसॉफ्ट का साथमाइक्रोसॉफ्ट में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाली इरिना ने एंटरप्राइज, सॉल्यूशन सेल्स, पार्टनर सॉल्यूशंस और एजुकेशन सेगमेंट्स में नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में अपने पिछले पद पर उन्होंने कई चुनौतियों को सफलतापूर्वक पार किया था. अब बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर उनका मुख्य काम है माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न समाधान क्षेत्रों में उद्योगों के साथ जुड़ना, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विशेष महत्व है. उन्होंने साल 2001 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना शुरू किया था.
भारतीय ग्राहकों पर खासा जोरइरिना का जोर भारत में ग्राहकों के लिए नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने पर है, जिससे नए विकास के इंजन तैयार किए जा सके और मुख्य व्यापारिक परिणाम हासिल किए जा सकें. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट एआई के फायदे को हर समुदाय, व्यवसाय और नागरिक तक पहुंचाने पर काम कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने RailTel, Apollo Hospitals, Bajaj Finserv, upGrad और Mahindra Group जैसी कंपनियों से हाथ मिलाया है.
आम आदमी के लिए काम कर रहा इरिना का विजनइरिना का कहना है कि उन्होंने आम आदमी की सहूलियत के लिए अपोलो हॉस्पिटल से हाथ मिलाया और संयुक्त प्रयास से Apollo Hospitals को ‘भविष्य का अस्पताल’ के लिए एक AI रोडमैप विकसित करने और लागू करने में मदद कर रहे हैं. इसी तरह, Bajaj Finserv को एक FinAI कंपनी में बदलने में भूमिका निभा रहे हैं. आज एआई का प्रभाव बोर्डरूम और कक्षाओं में, नवाचार और समावेशन में, रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवसायों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा भारत के इस एआई विकास में को-पायलट बनने की है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 12:02 ISThomebusinessयूपी-झारखंड से पढ़ने वाली इरिना के हाथ माइक्रोसॉफ्ट की कमान, बनाया बड़ा प्लान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News