सफलता की गारंटी हैं लिप बू टैन, इसीलिए मुश्किलों में घिरी इंटेल ने बनाया अपना सीईओ

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 15:06 ISTIntel New CEO : दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने बू टैन को अपना नया सीईओ बनाया है. इंटेल इस समय मुश्किलों का सामना कर रही है और उसके शेयर सालभर में 54 फीसदी गिर चुके हैं. टैन ने पहले भी डूबती कंप…और पढ़ेंलिप बू टैन पहले भी इंटेल के बोर्ड में शामिल रह चुके हैं. हाइलाइट्सइंटेल ने लिप बू टैन को नया सीईओ नियुक्त किया.टैन की नियुक्ति से इंटेल के शेयर 11% बढ़े.टैन ने पहले भी कंपनियों को सफलता दिलाई है.नई दिल्‍ली. दुनिया के 70 फीसदी कंप्‍यूटररों के लिए चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने लिप बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्‍त किया है. एक ऐसा शख्‍स जिसे सफलता की गारंटी माना जाता है. इंटेल इस समय कई तरह की चुनौतियों और मुश्किलों से घिरी है. शायद यही कारण है कि कंपनी ने टैन को अपना मुखिया चुना है. उन्‍होंने पहले भी ऐसा कई बार किया है, जब किसी कंपनी को घाटे से निकालकर मुनाफे और सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाया हो.

टैन ने 6 महीने पहले ही इंटेल का बोर्ड छोड़ा था. कंपनी उन्‍हें 2 बार अपना अंतरिम सीईओ भी बना चुकी है. लेकिन, इस बार फाइनली पूरी कमान टैन के हाथों में चली गई है और अब वे एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. टैन का नाम कितना भरोसेमंद और करिश्‍माई है, इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि सिर्फ उनके नाम का बतौर सीईओ ऐलान होने के बाद पलभर में ही कंपनी के शेयर 11 फीसदी चढ़ गए. ऐसा तब हुआ जबकि बीते एक साल में कंपनी के स्‍टॉक की कीमत 54 फीसदी गिर चुकी थी.

कैसी रही है टैन की लाइफटैन का जन्‍म मलेशिया में हुआ, लेकिन वे पले-बढ़े और पढ़े सिंगापुर में. नानयांग यूनिवर्सिटी से भौतिकी में डिग्री लेने के बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. आमतौर पर ऐसा स्‍कॉलर पीएचडी करता है, लेकिन टैन को अपनी प्रतिभा बिजनेस की दुनिया में दिखानी थी. लिहाजा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को से एमबीए किया. वेंचर निवेश में अनुभव प्राप्त करने के बाद साल 2004 में वह कैडेंस के बोर्ड में शामिल हुए. साल 2008 में माइकल फिस्टर के जाने के बाद वे को-सीईओ बने और 2009 में सीईओ की जिम्मेदारी संभाली. करीब 10 साल तक कैडेंस की कमान संभालने के बाद उन्‍होंने 2023 तक अध्‍यक्ष की भूमिका निभाई.

इंटेल में कब आए, कहां-कहां किया कामलिप-बू टैन ने पहले इंटेल बोर्ड के सदस्य के रूप में अगस्त 2022 से अगस्त 2024 तक सेवा दी थी. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य टेक कंपनियों में भी इसी तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें अन्नपूर्णा लैब्स, नुविया, एएमईसी, एचपीई, स्‍नाइडर इलेक्ट्रिक और सांबा नोवा शामिल हैं. 1980 के दशक में उन्होंने वेंचर कैपिटल फर्म वाल्डेन इंटरनेशनल की स्थापना की, जो बाद में कैटालिस्ट वेंचर्स के साथ विलय हो गई. एसएमआईसी में भी काम किया, जो इंटेल फाउंड्री/टीएसएमसी का चीनी समकक्ष है, जिसे निर्यात प्रतिबंधों के कारण एएसएमएल की पुरानी चिप मशीनों का उपयोग करना पड़ता है.

क्‍यों करिश्‍माई हैं टैनसाल 2008 में Cadence बहुत मुश्किल में थी और भविष्य के R&D फंडिंग की संभावनाएं लगभग खत्‍म हो गई थी. ऐसे मुश्किल वक्‍त में टैन को महज तीन महीने के लिए कंपनी का सीईओ बना दिया गया. उनकी नियुक्ति तो अस्‍थायी थी, लेकिन प्रदर्शन पूरी तरह स्‍थायी हो गया. उनके नेतृत्‍व में कैडेंस लगातार सफलता की सीढि़यां चढ़ती गई. उनके इस करिश्‍मे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्‍थायी तौर पर मिले पद पर वह दिसंबर, 2021 तक यानी करीब 13 साल तक बने रहे.

भविष्‍य को देख लेते हैं टैनटैन ने कैडेंस को इतनी ऊंचाई पर इसलिए पहुंचा दिया, क्‍योंकि उन्‍हें भविष्‍य का अंदाजा लग जाता था. उन्‍होंने एक इलेक्‍ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन का मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने वाली इस कंपनी को इंटेलिजेंट सिस्‍टम डिजाइन करने वाली कंपनी में बदल दिया. इस कंपनी का बाजार करीब 10 अरब डॉलर का था, जो अब बढ़कर 30 अरब डॉलर हो गया है.

इंटेल के साथ क्‍या चुनौत हैटैन को एक बार फिर अपना जलवा दिखाना होगा. अब उन्हें इंटेल को फिर से पटरी पर लाने की चुनौती का सामना करना है. इस नई चुनौती का सामना करने के लिए उनके रिज्यूमे का सबसे प्रासंगिक हिस्सा कैडेंस डिज़ाइन सिस्टम्स के सीईओ के रूप में उनका 13 साल का कार्यकाल है. टैन अभी तक जिस कंपनी के सीईओ थे, वह इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन ऑटोमेशन में विशेषज्ञता रखती है, जो सेमीकंडक्टर डिजाइन के लिए महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग इंटेल और एनवीडिया और एएमडी जैसे प्रतिस्पर्धी करते हैं. जाहिर है कि उनके इस अनुभव का उपयोग अब इंटेल को पटरी पर लाने के लिए होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 15:06 ISThomebusinessसफलता की गारंटी हैं लिप बू टैन, इसीलिए मुश्किलों में घिरी इंटेल ने बनाया सीईओ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -