Last Updated:January 10, 2025, 18:42 ISTWho is Boby Chemmanur : सुकेश चंद्रशेखर की तरह केरल के एक और बड़े व्यापारी अभिनेत्री के साथ उत्पीड़न मामले में पुलिस के निशाने पर आ गए हैं. उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.केरल के बिजनेसमैन बॉबी चेमनूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. नई दिल्ली. जिंदगीभर मेहनत करके पैसे तो आदमी खूब कमा लेता है, लेकिन खुद के व्यवहार पर काबू नहीं रख पाता और सफलता के शिखर से सीधे सलाखों के पीछे पहुंच जाता है. अभी सुकेश चंद्रशेखर का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब केरल के बॉबी चेमनूर के साथ भी यही कांड हो गया. अभिनेत्री की शिकायत के बाद बॉबी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
केरल के रहने वाले बॉबी चेमनूर को यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद हिरासत में लिया गया है. उन पर मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने बीएनएस और आईटी एक्ट की गैर-जमानती धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है. वैसे तो आरोपी बॉबी ने खुद पर लगे सभी इल्जाम को गलत बताया है और कहा है कि उन्होंने अभिनेत्री पर यौन से जुड़ी टिप्पणियां नहीं की हैं.
कौन हैं बॉबी चेमनूरकेरल के व्यवसायी बॉबी चेमनूर इंटरनेशनल ज्वेलर्स के निदेशक और ऑक्सीजन रिसॉर्ट्स के मालिक हैं. वे केरल के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शुमार हैं. उनकी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, बॉबी चेमनूर लाइफ विजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं. चेमनूर ने साल 2012 में फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना को ब्रांड एंबेसडर बनाकर और उन्हें कन्नूर लाकर सुर्खियां बटोरीं थी. हाल ही में उन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए केरल में 812 किलोमीटर की दौड़ लगाई, जिससे उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए. चेमनूर को साल 2016 में यूनिवर्सल पीस फाउंडेशन द्वारा एंबेसडर फॉर पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
लग्जरी लाइफ के शौकीनबॉबी लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं. केरल में वायरल हुई रोल्स रॉयस फैंटम VII ‘टैक्सी’ के मालिक चेमनूर के पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोने की परत वाली रोल्स-रॉयस फैंटम VII को ₹25,000 के पैकेज के तहत किराए पर देते हैं. इसमें पिक-अप और ड्रॉप सेवाएं और उनके रिसॉर्ट में दो दिन ठहरने की भी सुविधा है. साल 2021 में उन्होंने उस समय भी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने उस रोल्स-रॉयस फैंटम कार पर बोली लगाई थी, जिसे कभी अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने इस्तेमाल किया था.
क्या हैं आरोप और बॉबी के बोलअभिनेत्री के आरोपों के बाद बॉबी ने इन सभी से इनकार करते हुए कहा कि वह (हनी रोज) मेरे दो उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं. हमने नृत्य किया, मैं मजाक करता था. उन्हें उन चीजों से कोई समस्या नहीं लग रही थी और अब महीनों बाद उन्होंने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों को सबसे पहले एक फेसबुक पोस्ट में साझा किया गया था और इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी जांच शुरू की गई. चेमनूर को बुधवार दोपहर वायनाड के कलपेट्टा से हिरासत में लिया गया. उन्हें आगे की जांच के लिए कोच्चि लाया जाएगा.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News