कौन हैं दीवा शाह, बनने जा रही हैं भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की बहू

0
14
कौन हैं दीवा शाह, बनने जा रही हैं भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की बहू

Last Updated:February 07, 2025, 16:24 ISTगौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी दीवा शाह से अहमदाबाद में हो रही है. दीवा, डायमंड बिजनेसमैन जैमिन शाह की बेटी हैं और अडानी चैरिटेबल फाउंडेशन में काम करती हैं. दीवा ने पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से स्नातक की ड…और पढ़ेंदीवा शाह ने अपनी स्नातक की डिग्री न्यूयॉर्क से ली है. हाइलाइट्सगौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी दीवा शाह से हो रही है.दीवा शाह डायमंड बिजनेसमैन जैमिन शाह की बेटी हैं.दीवा अडानी चैरिटेबल फाउंडेशन में काम करती हैं.नई दिल्ली. भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की आज शादी होने जा रही है. जीत अडानी अपने पिता की कंपनी में ही एक बड़ी पोजिशन संभालते हैं. वैसे तो जीत के बारे में भी ज्यादा जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन उनसे भी ज्यादा सीक्रेटिव हैं उनकी होने वाली पत्नी दीवा शाह. वह गुजरात के एक डायमंड बिजनेसमैन जैमिन शाह की बेटी हैं. दीवा का पालन-पोषण और शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई है.

इसके बाद दीवा न्यूयॉर्क चली गईं जहां उन्होंने पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से अपनी स्नातक की डिग्री ली. दीवा पिछले एक साल से अडानी चैरिटेबल फाउंडेशन के डिसेबिलिटी प्रोग्राम के लिए काम कर रही हैं. जीत अडानी ने बताया था कि उनकी और दीवा की मुलाकात एक फैमिली फ्रेंड का जरिए हुई थी.

कहां हो रही है शादीजीत और दीवा की शादी अहमदाबाद के अडानी टाउनशिप स्थित शांतिग्राम में हो रही है. प्री-वेडिंग कार्यक्रम अहमदाबाद के शांतिवन में आयोजित किया जाएंगे.

कौन हैं दीवा शाह के पितादीवा शाह के पिता का नाम जैमिन शाह है. वह गुजरात के सबसे बड़े हीरा कारोबारी हैं. उनकी कंपनी का नाम दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई और सूरत में है लेकिन हीरा बेचने का काम विदेशों तक फैला हुआ है. जैमिन शाह के पास संपत्ति कितनी है यह जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है. हालांकि, उनका नाम ब्लूमबर्ग 500 बिलेनियर इंडेक्स में हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 07, 2025, 16:18 ISThomebusinessकौन हैं दीवा शाह, बनेंगी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की बहू

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here