Last Updated:March 19, 2025, 15:53 ISTएलन मस्क ने लैरी एलिसन, जेफ बेजोस और लैरी पेज को दुनिया के सबसे स्मार्ट व्यक्ति बताया. एलिसन ने मस्क को ट्विटर अधिग्रहण में 1 अरब डॉलर का समर्थन दिया था. मस्क ने बेजोस और पेज की भी तारीफ की.एलन मस्क ने किन 3 लोगों के नाम बताए हैं.हाइलाइट्सएलन मस्क ने लैरी एलिसन, जेफ बेजोस और लैरी पेज को सबसे स्मार्ट बताया.एलिसन ने मस्क को ट्विटर अधिग्रहण में 1 अरब डॉलर का समर्थन दिया.मस्क और बेजोस की कंपनियां स्पेस एक्सप्लोरेशन में प्रतिद्वंद्वी हैं.नई दिल्ली. एलन मस्क को बिजनेस की दुनिया के सबसे तेज दिमाग वालों में गिना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो किसे सबसे तेज मानते हैं? टेस्ला प्रमुख मस्क 2 लोगों को सबसे स्मार्ट मानते हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में यह बात कही. वर्डिक्ट विद टेड क्रूज नाम के पॉडकास्ट में उन्होंने लैरी एलिसन, जेफ बेजोस और लैरी पेज को दुनिया के सबसे स्मार्ट व्यक्ति बताया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैरी एलिसन ओरेकल के सह-संस्थापक हैं, जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक हैं और लैरी पेज ने गूगल की संस्थापना की है.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी राय रखते हुए कहा कि ओरेकल के सह-संस्थापक लारी एलिसन (Larry Ellison) सबसे स्मार्ट व्यक्तियों में से एक हैं. एक रिपब्लिकन सीनेटर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कि वह किस सीईओ को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं या अब तक का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कौन है, मस्क ने कहा, “लारी एलिसन बहुत स्मार्ट हैं. मैं कहूंगा कि वह सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं.”
एलन मस्क और लारी एलिसन के घनिष्ठ संबंधमस्क और एलिसन के बीच लंबे समय से करीबी संबंध रहे हैं. एलिसन 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में शामिल रहे थे. इतना ही नहीं, ट्विटर के अधिग्रहण के दौरान एलिसन ने मस्क को 1 अरब डॉलर का वित्तीय समर्थन भी दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिसन ने मस्क को उन्नत Nvidia GPU हासिल करने में भी मदद की थी, जिसका इस्तेमाल एआई (AI) विकास के लिए किया जा रहा है.
जेफ बेजोस को भी सराहामस्क ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की भी तारीफ की, हालांकि दोनों के बीच स्पेस इंडस्ट्री को लेकर पुरानी प्रतिद्वंद्विता रही है. उन्होंने कहा, “जेफ बेजोस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण काम किए हैं.” मस्क और बेजोस की कंपनियां – स्पेसएक्स (SpaceX) और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) – स्पेस एक्सप्लोरेशन में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं. हालांकि, इस साल जनवरी में मस्क ने एक मज़ाकिया मीम साझा किया था, जिसमें उन्होंने संकेत दिया कि दोनों अरबपतियों के बीच रिश्ते अब पहले से बेहतर हो सकते हैं.
गूगल के को-फाउंडर लारी पेज को भी बताया शानदारमस्क ने गूगल के सह-संस्थापक लारी पेज (Larry Page) की भी तारीफ की और कहा कि किसी की स्मार्टनेस को उसके वास्तविक उपलब्धियों से आंका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “कुछ हद तक, स्मार्ट वही होता है, जो स्मार्ट काम करता है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 15:53 ISThomebusinessइन 3 लोगों को सबसे स्मार्ट मानते हैं एलन मस्क, कितनों के नाम जानते हैं आप?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News