नई दिल्ली. क्या आप यूट्यूबर हैं और ज्यादा व्यूज के लिए नए-नए कंटेंट का मैटेरियल खोजते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यूट्यूब ने ‘इंडिया’ ब्लॉग में जानकारी दी है कि साल 2024 में भारतीय दर्शकों ने उसके प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा किस वीडियो को देखा. इससे आपको भी यह अंदाजा मिल जाएगा कि आखिर भारतीय दर्शकों को लुभाने के लिए किस तरह का वीडियो बनाया जाए.
यूट्यूब ने ‘इंडिया’ ब्लॉग में इन ट्रेंडिंग विषयों की सूची देते हुए कहा कि गुजरते साल में भारतीय ‘कंटेंट क्रिएटरों’ और प्रशंसकों ने इंटरनेट को अपनी अनूठी आवाज और रचनात्मकता से नया रूप देने का काम किया है. यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में बताया कि साल 2024 में सबसे ज्यादा राधिका-अनंत अंबानी की शादी, आईपीएल, गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री और ‘मोये मोये’ की दिलचस्प धुन को देखा गया. इन सभी को सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाले विषयों में जगह मिली है.
सबसे ज्यादा क्या देखाब्लॉग के मुताबिक, 2024 में यूट्यूब पर ‘अंबानी’ और ‘शादी’ शीर्षक वाले वीडियो को भारत में 6.5 अरब से अधिक बार देखा गया. प्रशंसकों ने इस भव्य शादी से जुड़े हर पहलू को काफी दिलचस्पी से देखा. इसके अलावा टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर अज्जू भाई ने भी इस सूची में जगह बनाई है. अपने मनोरंजक स्वर और आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुए ‘मोये मोये’ गीत को भी 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है.
क्रिकेट ने भी बनाई जगहभारत में क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी खूब देखे गए. इनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित सामग्री को सात अरब से अधिक बार देखा गया. इस सूची में एक और मशहूर नाम गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का है. दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
रतन टाटा को भी लोगों ने खूब देखाइनके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव, अक्टूबर में दिवंगत हुए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898’ भी इस सूची में शामिल हैं. यूट्यूबर पर इस साल ट्रेंड करने वाले विषयों में ‘गुलाबी साड़ी’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘आज की रात’ और विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’ डांस भी शामिल रहे.
Tags: Business news, Food YouTuber, Social mediaFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 07:58 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News