Last Updated:February 18, 2025, 10:59 ISTNew vs Old Tax Regime : सरकार ने जबसे नया और पुराना टैक्स रिजीम बनाया है, तभी से टैक्सपेयर्स को इसका चुनाव करने में माथापच्ची करनी पड़ती है. अगर पति-पत्नी दोनों कमाने वाले हैं तो फिर उन्हें कौन सा टैक्स र…और पढ़ेंनौकरीपेशा के लिए कौन सा इनकम टैक्स रिजीम बेहतर होगा. हाइलाइट्स12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर नया टैक्स रिजीम बेहतर है.पति-पत्नी की इनकम पर अलग-अलग टैक्स गणना होगी.14 लाख से अधिक कमाई पर पुराना टैक्स रिजीम चुनें.नई दिल्ली. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट, 2025 में नौकरीपेशा को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. इससे मिडिल क्लास को टैक्स के रूप में हर साल करीब 80 हजार रुपये बचाने में सफलता मिलेगी. सरकार ने यह सारी छूट नए टैक्स रिजीम में दी है, जबकि पुराने रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में अगर किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों कामकाजी हैं तो उन्हें कौन सा टैक्स रिजीम चुनना चाहिए, जहां ज्यादा पैसों की बचत हो सके.
टैक्स एक्सपर्ट का मानना है कि नए रिजीम में 12.75 लाख रुपये तक की इनकम सीधे तौर पर टैक्स के दायरे से बाहर हो जाती है. जाहिर है कि इस इनकम तक कमाने वाले को नया रिजीम ही चुनना चाहिए, लेकिन इससे ज्यादा कमाई होती है तो फिर उसे अपनी बचत के अनुसार टैक्स रिजीम का चुनाव करना चाहिए. परिवार में पति-पत्नी दोनों कमाने वाले हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि उनकी इनकम एकसाथ जोड़ी जाएगी या फिर अलग-अलग टैक्स की गणना होगी.
पति-पत्नी की इनकम पर कैसे होगी गणनाइनकम टैक्स कानून के अनुसार, पति और पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं तो भी उनकी कमाई को अलग-अलग ही देखा जाएगा. ऐसा नहीं है कि इनकम टैक्स विभाग दोनों की कुल कमाई जोड़कर टैक्स की गणना करेगा. इस तरह देखा जाए तो पति की इनकम पर टैक्स की गणना अलग होगी और पति की इनकम पर अलग. लिहाजा दोनों अपनी सुविधानुसार टैक्स रिजीम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.
कौन सा रिजीम चुनना बेहतरमान लीजिए किसी परिवार में पति की कमाई 14 लाख रुपये सालाना है, जिसमें से वह तमाम निवेश के जरिये 4.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में पति को पुराने टैक्स रिजीम का चुनाव करना चाहिए, जिसमें टैक्स छूट का फायदा लिया जा सकता है, क्योंकि उनकी कमाई 12.75 लाख के दायरे से ज्यादा है और नए रिजीम में कोई टैक्स छूट नहीं मिलने वाली. इसी तरह, पत्नी की कमाई अगर 10 लाख रुपये तक है तो उसे नया रिजीम चुनकर पूरी तरह टैक्स छूट का फायदा उठाना चाहिए.
अगर दोनों की कमाई 12 लाख से कमअगर किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों की कमाई 12.75 लाख रुपये से कम है तो दोनों को ही नया टैक्स रिजीम चुनना चाहिए. इससे दोनों की ही कमाई पर शून्य टैक्स हो जाएगा. अगर कमाई 14 लाख रुपये से ज्यादा है तो पुराना टैक्स रिजीम चुनें, लेकिन अगर किसी भी तरह का डिडक्शन नहीं है तो फिर ऐसे टैक्सपेयर्स को भी नया रिजीम ही चुनना चाहिए ताकि टैक्स की दरें कम रहें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 10:59 ISThomebusinessपति-पत्नी दोनों करते हैं नौकरी तो कौन सा टैक्स रिजीम बेहतर होगा? कहां बचत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News