रतन टाटा ने क्‍यों मांगा था अमिताभ बच्‍चन से उधार? सुनकर चौंक पड़े थे बॉलीवुड के ‘शहंशाह’

0
20
रतन टाटा ने क्‍यों मांगा था अमिताभ बच्‍चन से उधार? सुनकर चौंक पड़े थे बॉलीवुड के ‘शहंशाह’

नई दिल्‍ली. देश के दिग्‍गज कारोबारी दिवंगत रतन टाटा की शख्सियत के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन क्‍या आपको उनकी सादगी का अंदाजा है. उनका यह अंदाज इतना निराला था कि इसे सुनकर हर कोई उनकी महान शख्सियत की सराहना कर रहा है. यह वाक्‍या कई साल पहले लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पेश आया था और तब उनके साथ अमिताभ बच्‍चन भी थे. जी, बिलकुल सही सुना आपने भावुक कर देने वाली यह घटना बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ के सामने पेश आई थी.

दरअसल, अमिताभ बच्‍चन ने इस घटना खुलासा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन के एक एपिसोड में किया. बिग बी ने दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए उनकी सादगी की एक झलक पेश की. अमिताभ बच्‍चन ने रतन टाटा के साथ बिताए एक पल को याद करते हुए यह घटना सुनाई. यह किस्‍सा बॉलीवुड की शख्यियत बोमन ईरानी और फराह खान के सामने सुनाया. गौरतलब है कि बीते 9 अक्‍टूबर को 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन हो चुका है.

क्‍या बोले अमिताभ बच्‍चनबिग बी ने केबीसी 16 के प्रोमो वीडियो में रतन टाटा को याद करते हुए कहा, ‘क्‍या कमाल के आदमी थे वो, मैं बता नहीं सकता. इतने सरल इंसान. मैं और रतन टाटा एक ही फ्लाइट में लंदन की यात्रा पर थे. हमारा प्‍लेन लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंड किया. दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकले, लेकिन शायद जो लोग उन्‍हें लेने आए थे वह वापस चले गए थे, क्‍योंकि उन्‍हें मिले नहीं.’

फिर हुई दिल छूने वाली घटनाअमिताभ बच्‍चन ने आगे बताया, ‘मैंने देखा कि रतन टाटा किसी को कॉल करने के लिए पब्लिक बूथ की तरफ बढ़ गए. लेकिन, अगले ही पल वह वापस लौट आए. रतन टाटा ने मेरे पास आकर कहा कि अमित जी क्‍या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं. मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं. रतन टाटा जैसे बड़े बिजनेसमैन के मुंह से यह सुनकर मैं तो चौंक पड़ा. कितने सरल इंसान थे वह. मैं कभी इस बात को भूल नहीं सकता.’

सोशल मीडिया पर खूब हो चर्चेअमिताभ बच्‍चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो इंटरनेट यूजर ने भी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, बॉलीवुड को 1000 बार खरीदने की क्षमता रखने वाले रतन टाटा जैसे इंसान ने अगर किसी से फोन करने के लिए पैसे उधार मांगे तो सोचिए कितनी महान शख्सियत के आदमी थे. इस यूजर ने लिखा, रतन टाटा इस युग का कोई भी शख्‍स भुला नहीं सकता है.
Tags: Amitabh bachchan, Business news, Ratan tataFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 23:39 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here