Last Updated:July 01, 2025, 14:31 ISTमुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है और इसे हिजरी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को हो सकता है, लेकिन इसकी सही तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. क्या मुहर्रम के मौके पर बैंक और बाजार में छुट्टी रहेगी? जानें Muharram Holiday- इस बार मुहर्रम 6 या 7 जुलाई 2025 को मनाया जा सकता है, जो चांद दिखने के बाद तय होगा. इस मौके पर देशभर में बैंक, स्कूल, सरकारी दफ्तर और स्टॉक मार्केट बंद रहने की संभावना है. NSE और BSE पर ट्रेडिंग भी मुहर्रम के कारण प्रभावित हो सकती है. कब है Muharram? : मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है और इसे इस्लामिक नए साल की शुरुआत माना जाता है. इस साल भारत में मुहर्रम की तारीख 6 या 7 जुलाई 2025 हो सकती है, जो चांद दिखने पर निर्भर करेगी. अगर 5 जुलाई की रात को चांद दिखता है, तो छुट्टी 6 जुलाई को होगी, अन्यथा 7 जुलाई को. मुहर्रम के दिन भारत के कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसे राष्ट्रीय महत्व का त्योहार माना जाता है, इसलिए ज्यादातर राज्यों में यह सार्वजनिक अवकाश होता है. बैंक और शेयर मार्केट बंद रहेंगे या नहीं? : मुहर्रम के दिन बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित होंगी. बैंक काम नहीं करेंगे और जो लोग महत्वपूर्ण लेन-देन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इन्हें पहले ही निपटा लें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, UPI, नेट बैंकिंग जैसी सेवाएं चालू रहेंगी. मुहर्रम के दिन NSE और BSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी. इसका असर इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स जैसे सेगमेंट्स पर पड़ेगा. वहीं, MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) की सुबह की ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम की ट्रेडिंग 5 बजे से 11:30 बजे तक हो सकती है. Muharram क्यों मनाया जाता है? : मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है. इसका 10वां दिन ‘आशूरा’ शिया मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास होता है. इस दिन कर्बला में पैगंबर मुहम्मद के पोते, इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है. ये दिन त्याग, बलिदान और सच्चाई के लिए संघर्ष का प्रतीक है.homebusiness6 या 7 जुलाई, कब है मुहर्रम? क्या बैंक और बाजार रहेंगे बंद? जानिये
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
6 या 7 जुलाई, कब है मुहर्रम? क्या बैंक और बाजार रहेंगे बंद? जानिये

- Advertisement -