नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि भारत 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, लेकिन जब से यह खबर सामने आई है, विपक्ष और खासकर कांग्रेस पूछ रही कि 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी तो ठीक, मगर भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय का क्या हुआ. वह तो अभी भी काफी कम है. ऐसे में हम आपको चीन और अमेरिका की इकोनॉमी के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बताने जा रहे हैं कि जब चीन और अमेरिका 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने थे, तब उनकी प्रति व्यक्ति आय कितनी थी? और भारत आज कहां खड़ा है?
साल था 2008, जब चीन की GDP 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई थी, उस वक्त चीन की प्रति व्यक्ति आय करीब 3,500 डॉलर थी. इसके बाद ही चीन की इकोनॉमी ने तेज उछाल भरी. तब चीन ने भारी इन्वेस्टमेंट किया. इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सपोर्ट पर फोकस किया. नतीजा आज चीन की प्रति व्यक्ति आय 12,000 डॉलर से ज्यादा है.
अमेरिका का सफरअमेरिका ने 1987 में जब 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी पार की थी, उस वक्त उसकी प्रति व्यक्ति आय 17,000 डॉलर के आसपास थी. क्योंकि अमेरिका शुरू से धनी रहा है. अमेरिका ने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और सर्विस सेक्टर के दम पर अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दी और आज उसकी प्रति व्यक्ति आय 65,000 डॉलर से अधिक है.
भारत आज कहां है?भारत की GDP अब 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुकी है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय 2,800-2,900 डॉलर के आसपास है. ठीक 10 साल पीछे जाएं तो 2004 में भारत की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 620 डॉलर थी. यानी 10 वर्षों में इसमें 4 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो दिखाता है कि भारत की इकोनॉमी कितनी तेजी से बढ़ रही है.
तो क्या उम्मीद बेकार है?बिल्कुल नहीं. भारत के पास ‘डेमोग्राफिक डिविडेंड’, डिजिटल क्रांति, और ग्लोबल सप्लाई चेन में नई जगह जैसी कई बड़ी ताकतें हैं. अगर सही रणनीति और निवेश किया जाए, तो भारत अगले 10 साल में प्रति व्यक्ति आय में बड़ा सुधार कर सकता है. जैसे चीन ने किया. चीन जब 4 ट्रिलियन डॉलर पर था, तब उसकी प्रति व्यक्ति आय भी बहुत ज्यादा नहीं थी. लेकिन उसने लगातार, स्केलेबल पॉलिसी और सामाजिक स्थिरता से GDP को आम नागरिक की जेब तक पहुंचाया. भारत को अब यही करना होगा.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News