Photo Scam: आपने कई तरह के स्कैम से जुड़े मामलों के बारे में सुना होगा. कभी स्कैमर्स कॉल करते हैं तो कभी मैसेज, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कैमर्स आपके साथ फोटो भेजकर भी स्कैम कर सकते हैं. जी हां, हाल ही में फेसबुक पर अमित यादव वर्दीवाला ने फोटो स्कैम के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया कि कैसे लोगों के साथ Whatsapp पर Photo scam हो रहा है. वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे Whatsapp के यूजर्स के पास मैसेज के जरिए एक फोटो भेजा जाता है और यूजर्स उस फोटो को जैसे ही डाउनलोड करता है उस यूजर्स का फोन हैक हो जाता है. ऐसे इसलिए होता है क्योंकि उस फोटो में एक मैलवेयर वाली APK लिंक होता है जिससे यूजर्स के फोन की सारी जानकारी स्कैमर के पास चली जाती है.
फोटो स्कैम में क्यों आसानी से फंस जाते हैं लोग?
ज्यादातर लोग Whatsapp पर फोटो को तुरंत ही डाउनलोड कर लेते हैं. बहुत मुश्किल से लोग इस बात को सोचते हैं कि फोटो कैसी होगी और कहीं इससे उनका डेटा न हैक हो जाए. डाउनलोड के साथ ही आपके फोन में एक जाल बिछ जाता है. फोटो स्कैम करने से पहले स्कैमर्स किसी भी तरह का ओटीपी या मैसेज आपसे नहीं मांगते हैं. जैसे ही कोई यूजर फोटो डाउनलोड कर लेता है उसकी मोबाइल स्टोरेज, कॉन्टैक्ट, मैसेज या यहां तक कि बैंक से जुड़ी जानकारी भी मिल जाती है.
कैसे रहें इस स्कैम से सुरक्षित?
उन्होंने सरल शब्दों में बताया है कि ये सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि पूरी निजता की चोरी का तरीका है. इसलिए उन्होंने ये भी फोकस करके कहा कि लोग इस बारे में सावधान रहें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कहीं ऐसा लिंक मिले, तो उसे किसी भी हालत में डाउनलोड न करें और न ही खोलें. साथ ही, ऐसे संदिग्ध एप्लिकेशन या वेबसाइट को ओपन न करें क्योंकि इससे आपके साथ स्कैम होने की संभावना बढ़ जाती है.
इस स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए आपको किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो या मैसेज पर कभी क्लिक न करें. सबसे अच्छा यही होगा कि उसे बिना खोले ही व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें. ऐसा करने से आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
अगर आप फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात ये है कि किसी भी तरह की एपीके फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टॉल न करें. ऐसी फाइलें आमतौर पर प्ले स्टोर पर नहीं मिलतीं और इन्हें किसी लिंक या वेबसाइट के ज़रिए भेजा जाता है. इनमें वायरस या स्पाई सॉफ्टवेयर हो सकता है, जिससे आपका फोन हैक किया जा सकता है और आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है. इसलिए सिर्फ भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें और अनजान लिंक से दूर रहें.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News